विभूति प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न
देश की क्षत्रिय समाज की हस्तियों ने की शिरकत,,
देवास: अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा (रामवंशज) के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह महाराणा प्रताप सेवा ट्रस्ट सभागृह में उल्लासित भाव से संपन्न हुआ। इस गरिमामय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ठाकुर दद्दा मलखानसिंह 1970 के दशक में गरीबों के राबिन हुड विख्यात होकम मंच पर विराजमान थे जबकि आयोजन की अध्यक्षता भंवर परीक्षितसिंह सोलंकी पनरवा रियासत मनोट मेवाड़, विशेष अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा के कार्यवाहक अध्यक्ष कुंवर जितेन्द्रसिह ने मंच को सुशोभित किया। अतिथि के रूप में ठा. रघुवीरसिंह बघेल महाराणा प्रताप सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष, खुशी राठौढ राजस्थान, राखी सिंह परमार भोपाल, ठाकुर रणजीतसिंह राठौढ देवास, एवं सनफार्मा से राजा ठाकुर, ठा. मनोहरसिंह चौहान लसुडिल्या छत्रधार देवास मंचासीन रहे।आयोजन का आरंभ राज कुमारी सोनी की सरस्वती वंदना से हुआ। तत्पश्चात समस्त अतिथिगणों ने मां सरस्वती, महाराणा प्रताप के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन किया। अतिथियों के मंचासीन होने के बाद स्वागत भाषण हंसासिंह पंवार ने किया। अतिथियों का स्वागत भगवा दुपट्टा और तलवार भेंट कर कुंवर राजवर्धनसिंह पंवार एवं ठा. मनोहरसिंह मकवाना ने किया। कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा के सभी पदाधिकारियों ने अतिथियों का क्रमवार स्वागत किया। क्षत्रीय लाड़ली वीरांगनाओं ने तलवार कला का प्रदर्शन किया। मंचासीन अतिथियों ने देवास की विभूतियों और प्रतिभाओं को सम्मानित किया। जिसमें चिकित्सा क्षेत्र से डॉ. प्रकाश गर्ग, डॉ. के.के. धूत, डॉ. एच.एस.राणा, फिजियो थेरेपिस्ट गीतांजली बंड, अभिभाषक समूह में अर्जुनसिंह राठौर, सैयद लियाकत अली व अन्य, शिक्षक समूह में मीना पटवर्धन, शकील कादरी व अन्य, पत्रकार समूह में अनिल सिकरवार, खुमानसिंह बैैस, अनिल ठाकुर व अन्य, खेल जगत से अभयसिंह पंवार, सुनील मोरिसवाला, शोएब खान, अमरजीत खनूजा, दिलीप महाजन व अन्य, विशेष कोच राधेश्याम सोलंकी, कवि बंधु वर्ग से देवकृष्ण व्यास, शशिकांत यादव, पंकज जोशी व अन्य, संगीत वर्ग से देवेन्द्र पंडित, इकबाल खान, सलीम शेख व अन्य, कावड़ यात्री सुरेन्द्रसिंह गौड़, भजन गायक समूह से द्वारका मंत्री, संजय जैन व अन्य,समाज सेवी रामेश्वर जलोदिया, अर्जुनसिंह चौहान, नर्मदा नायक उमेश झंवर, वृद्धाश्रम सेवक दिनेश चौधरी व अन्य। पुलिस विभाग से रिटायर्ड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फूलसिंह रघुवंशी व अन्य। एग्रीकल्चर सेवाओं में जगपालसिंह सिकरवार। भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सैनिकगणों का भी सम्मान किया। जिनकी जानकारी सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रविन्द्रसिंह पंवार ने अपने उद्बोधन में दी। पृथक पृथक राजपूत संगठनों से समंदरसिंह, उदयसिंह एवं ईश्वरसिंह व अन्य। लायंस क्लब से ओसाब कुरेशी, एलआयसी से रिटा. मोरसिंह राजपूत, नगर सुरक्षा समिति से विनोद सिंह गौड़। प्रतिभावान छात्र एवं छात्रा समूह से राजवीरसिंह, आयुशमानसिंह एवं अन्य। वेलफेयर सोसायटी से नयन कानूनगो, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त रश्मि पांडेकर, राजपूत महिला संगठन से ममता पंवार, रेखा बैस, पुष्पलता सोनगरा, करणी सेना के प्रमुख विशाल रघुवंशी। आयोजन सम्मान समारोह के अंतिम पायदान पर मरणोपरांत विभूति चित्रकार अफजल परिवार से शरीफ मामू, सात्यिकार प्रभाकर शर्मा के पुत्र त्रिभुवन शर्मा को सम्मानित किया गया। अतिथि ठाकुर दद्दा मलखानसिंह, भंवर परीक्षित सोलंकी, जितेन्द्रसिंह, रघुवीरसिंह बघेल, राखी परमार, खुशी राठौढ ने मंच से सम्बोधित किया। आयोजक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा. जैनेन्द्रसिंह पंवार ने देवास इकाई द्वारा किये गये आयोजनों पर प्रकाश डाला। अतिथियों ने संगठन के मीडिया प्रभारी मोहन राजपूत द्वारा प्रदर्शित छायाचित्रों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम का संचालन विजय बहादुरसिह राठौर ने किया तथा आभार जिलाध्यक्ष दिलीपसिंह सोलंकी ने माना।

0 Comments