अटलजी की सोच ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना से ओत-प्रोत थी : सेंधव
भाजपा जिला कार्यालय पर हुआ टोली बैठक का आयोजन
देवास। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती के अवसर पर शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी जिला देवास द्वारा व्यापक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव की अध्यक्षता में आज भाजपा जिला कार्यालय पर टोली बैठक आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने बताया कि अटल जी की जन शताब्दी के अंतर्गत 27 दिसम्बर 2025 को दोपहर 12.00 बजे होटल सियाराम डमरू, उज्जैन रोड, देवास में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पार्टी के 50 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश स्तर के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहकर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। रायसिंह सेंधव ने अपने उद्बोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी भारतीय राजनीति के ऐसे शिखर पुरुष थे, जिनका संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित रहा। उनकी सोच ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना से ओत-प्रोत थी। हम सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि अटल जी के विचारों और आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाएं और उनके बताए मार्ग पर चलकर संगठन को और अधिक सशक्त बनाएं।उन्होंने आगे बताया कि 25 दिसम्बर 2025 को देवास जिले के सभी 1426 बूथों पर अटल स्मृति में माल्यार्पण किया जाएगा तथा अटल जी के जीवन, व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस कार्यक्रम का प्रभारी प्रमोद डोंगलिया को बनाया गया है। टोली बैठक में कार्यक्रम प्रभारी प्रमोद डोंगलिया, प्रवीण चौधरी, पृथ्वीराज सिंह चौहान (रजापुर), बलराम दावठा, कैशरसिंह देवगढ़ सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने दी।

0 Comments