देवास। नगर निगम जलप्रदाय शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार अत्यधिक ठंड के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए शहर मे निगम द्वारा किये जाने वाले जल वितरण के समय मे परिवर्तन किया गया है। जिसके अन्तर्गत पानी की बडी टंकी से जल वितरण का समय प्रात 5 बजे से, शंख द्वार टंकी से जल वितरण का समय प्रातरू 6 बजे से,आनंदऋषि नगर टंकी से जल वितरण का समय प्रात 6 बजे से, सन सिटी की टंकी से जल वितरण का समय प्रात 6 बजे से, ताराणी कालोनी पानी की टंकी से जल वितरण का समय प्रात 6 से किया गया है।
इसी प्रकार बजरंग नगर पानी की टंकी से जल वितरण का समय प्रात 6 बजे से, राजाराम नगर पानी की टंकी से जल वितरण का समय प्रातरू 6 बजे से, रानीबाग पानी की टंकी से जल वितरण का समय प्रात 6 से, उत्तम नगर पानी की टंकी से जल वितरण का समय प्रात 6 बजे से, आमोना पानी की टंकी से जल वितरण का समय प्रात 6 से, नागदा पानी की टंकी से जल वितरण का समय प्रात 6 से जल वितरण के समय मे परिवर्तन किया गया है।

0 Comments