शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी को मिला आई एस ओ प्रमाण पत्र
प्रदेश का प्रथम आई एस ओ अवॉर्ड प्राप्त स्कूल बना
देवास। शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी ने एक नई उपलब्धि प्राप्त की। प्रधानाध्यापक महेश सोनी ने बताया कि विद्यालय को गुरुवार को ISO अवार्ड 9001 -2015 प्राप्त हुआ। जो कि शासकीय माध्यमिक स्तर के विद्यालय में प्रदेश में प्रथम है ।यह प्रमाण पत्र लंदन की संस्था यूके सर्टिफिकेशन एंड इंस्पेक्शन लिमिटेड के द्वारा किर्लोस्कर ब्रदर्स के सहयोग से प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर आनंद विभाग समन्वयक डॉ समीरा नईम,करवे समाज सेवा संस्था पुणे की प्रोफेसर डॉ शर्मीला रामटेके, मनोज जोशी
प्रोजेक्ट को ऑर्डिनेटर संदीप सिंह,सीनियर रोटेरियन सुधीर पंडित,जिला पेंशनर संघ अध्यक्ष गंगा सिंह सोलंकी, बीआरसी किशोर वर्मा,संकुल प्राचार्य अशोक साहू ,सानोह इंडिया प्राइवेट लिमिटेड उप प्रबंधक देवेंद्र तिवारी , जितेंद्र राठौर,पवन लोवंशी,शकुंतला मालवीय,
डॉ समीरा नईम ने कहा कि यह देवास ही नहीं बल्कि प्रदेश के लिए गौरव की बात है। संकुल प्राचार्य अशोक साहू ने कहा कि इस प्रमाण पत्र मिलने से विद्यालय में नामांकन में वृद्धि होगी। बीआरसी किशोर वर्मा ने देवास के सभी नागरिकों से अपील है कि वह अपने बच्चों का यहां एडमिशन करवाएं।जो सुविधा प्राइवेट स्कूल में बड़ी फीस देकर मिलती है वह यहां उन्हें निशुल्क प्राप्त होगी। किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में शैक्षणिक एवं आधारभूत सुविधाएं प्रदान की गई हैं। करवे इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल सर्विस, पुणे द्वारा विद्यालय में कई विकासात्मक कार्य किए।
विद्यालय सर्वांगीण विकास में किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड की ओर से श्रीमती मोहिनी कुडतर्कर ,राजेश घारगे , एवं करवे इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल सर्विस के निदेशक डॉ. महेश ठाकुर ,परियोजना प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद ज़ैद अत्तर, ने सहयोग एवं मार्गदर्शन दिया।

0 Comments