केवल अंकों पर निर्भर रहना पर्याप्त नहीं है, बल्कि कौशल, सोचने की क्षमता और व्यावहारिक अनुभव ही छात्रों को आगे बढ़ने में सहायता करते हैं..श्री अभिषेक यादव,,,
विद्यार्थियों के लिए आधुनिक युग में होने वाले परिवर्तन हेतु इनोवेटिव पब्लिक स्कूल में सेमिनार आयोजित,,,
देवास:इनोवेटिव पब्लिक स्कूल में हाल ही में एक प्रेरणादायक एवं मार्गदर्शन सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ विद्यार्थियों को शिक्षा,करियर और भविष्य की संभावनाओं को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में अभिषेक यादव, यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ टेक्सास (UNT), टेक्सास से उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि वर्तमान समय में केवल अंकों पर निर्भर रहना पर्याप्त नहीं है, बल्कि कौशल, सोचने की क्षमता और व्यावहारिक अनुभव ही छात्रों को आगे बढ़ने में सहायता करते हैं।
अपने संबोधन में अभिषेक यादव ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, लक्ष्य निर्धारण और निरंतर सीखने के महत्व को समझाया। उन्होंने यह भी बताया कि बदलती दुनिया में तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रियल-वर्ल्ड एक्सपोज़र किस प्रकार भविष्य की शिक्षा और करियर को आकार दे रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को ‘द प्रोजेक्ट एक्सपीरियंस’ और ‘माइंडमैट्रिक्स स्ट्रीम्स+’ की भी जानकारी दी गई, जिनका उद्देश्य पारंपरिक शिक्षा को अनुभव आधारित, कौशल-केंद्रित और भविष्य उन्मुख बनाना है।
विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों ने इस सत्र को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों को सही दिशा में सोचने, निर्णय लेने और आत्मविश्वास विकसित करने में मदद करते हैं।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और अपने भविष्य को लेकर जिज्ञासाएँ साझा कीं। विद्यालय परिवार की ओर से अतिथि वक्ता अभिषेक यादव का आभार व्यक्त किया गया।

0 Comments