Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

बीमा रोड एवं गजरा गियर्स से बीएनपी गेट तक के मार्ग निर्माण की मेयर इन काउंसिल मे स्वीकृति

बीमा रोड एवं गजरा गियर्स से बीएनपी गेट तक के मार्ग निर्माण की मेयर इन काउंसिल मे स्वीकृति
देवास। नगर निगम देवास मेयर इन काउंसिल की बैठक महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल की अध्यक्षता मे बुधवार 17 दिसम्बर को निगम सभागृह मे सम्पन्न हुई। बैठक मे विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार द्वारा शासन को मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना अन्तर्गत गजरा गियर्स चौराहे से बीएनपी गेट तक रोड निर्माण, मार्ग चौडीकरण, डिवाईडर, स्ट्राम वॉटर ड्रेन, स्ट्रीट लाईट, पाथकृवे निर्माण हेतु राशि 5.28 करोड तथा बीमा चौराहे से कर्मदीप स्कुल तक रोड निर्माण, मार्ग चौडीकरण, डिवाईडर, स्ट्राम वॉटर ड्रेन, स्ट्रीट लाईट, पाथ वे निर्माण हेतु राशि रूपये 11.17 करोड के प्रस्तावों को मेयर इन काउंसिल मे स्वीकृति प्रदान की गई।  
बैठक मे मेयर इन काउंसिल सदस्य सर्वश्री धर्मेन्द्रसिह बैस, गणेश पटेल, शीतल गेहलोत, मुस्तुफा अंसार एहमद, जितेन्द्र मकवाना, पिंकी संजय दायमा, सपना अजय पंडित, ममता बाबु यादव, अंतिम अजय पडियार, आयुक्त दलीप कुमार उपस्थित रहे।
बैठक के ऐजेंडे के अन्य विषय पर प्रधानमंत्री आवास योजना बीएलसी घटक की 7 डीपीआर की 1297 हितग्राहियों की महापौर द्वारा दी पुष्टि की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक मे वार्ड 21 मे सेवाधाम के नजदीक उद्यान का गोद देने, इसी वार्ड मे एक अन्य उद्यान श्री श्याम हरिहर धार्मिक एवं सामाजिक सेवा समिती को रख रखाव हेतु देने के प्रस्ताव को भी पारीत किया गया।
 बीमा रोड पर (सम्पूर्ण प्रवेश निर्गम) मार्ग पर महर्षि गौतम द्वार निर्माण करने का प्रस्ताव पारीत किया गया। विकास नगर स्थित गार्डन को गोद लिये जाने, नामांकरण किये जाने एवं सहस्त्र बाहू अर्जुन की प्रतिमा स्थापित किये जाने का प्रस्ताव पारीत किया गया। वार्ड क्रमांक 17 ग्राम रसुलपुर का नाम परिवर्तित कर रामपुर रखने के प्रस्ताव को सर्वानुमति से मेयर इन कउंसिल सदस्यों द्वारा पारीत किया गया।
बैठक मे निगम राजस्व विभाग के बाजार बैठक वसुली के प्रस्ताव भी शासन निर्देशानुसार पारीत करने का निर्णय लिया गया। इसमे रेहडी पटरी वाले छोटे व्यवसाईयों से प्रतिदिन वसुली नही कर वार्षिक रूपये 2 हजार या छ माही रूपये 1 हजार की वसुली की जावे के प्रस्ताव को पारीत किया गया।
बैठक मे निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, जाकिर जाफरी, आरती खेडेकर, उपायुक्त वित्त दीपक पटेल, प्र. कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती, जगदीश वर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, सहायक यंत्री दिनेश चौहान व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।




Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...