देवास। आयुक्त दिलीप कुमार के निर्देशन में नगर निगम के लाइसेंस विभाग द्वारा शहर में बिना ट्रेड लाइसेंस के व्यवसाय संचालन के विरुद्ध सतत कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई निगम स्वास्थ्य निरीक्षक हरेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में की जा रही है। अभियान के दौरान बिना वैध ट्रेड लाइसेंस के व्यापार करते पाए गए प्रतिष्ठानों को चिन्हित कर चालानी कार्रवाई करते हुए अर्थदंड वसूला गया। इसी क्रम में शहतोल कांटा पर रूपये 1 हजार की चालानी कार्रवाई की गई, बालाजी किराना स्टोर पर रूपये 1 हजार का अर्थदंड लगाया गया तथा एंजेल मोबाइल्स पर भी नियमानुसार चालानी कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त बुरहानी बैग पर चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही, बिना अनुमति वृक्ष काटने के प्रकरण में संबंधित के विरुद्ध रूपये 10 हजार की चालानी कार्रवाई की गई। उक्त कार्रवाई में धर्मेश विजयवर्गीय, अनिल बंजारे, चंद्रशेखर ठाकुर एवं गोविंद डंगरे उपस्थित रहे। नगर निगम द्वारा स्पष्ट किया गया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। सभी व्यापारियों से अपील है कि वे आवश्यक ट्रेड लाइसेंस प्राप्त कर ही अपना व्यवसाय संचालित करें एवं नगर निगम के नियमों का पालन सुनिश्चित करें।

0 Comments