विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला जेल देवास मे एचआईवी जागरूकता कार्यक्रम सहित बैटमिंटन प्रतियोगिता आयोजित
देवास: जिले में 03 दिंसबर 2025 को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला जेल देवास मे एचआईवी जागरूकता कार्यक्रम सहित बैटमिंटन प्रतियोगिता आयोजित
देवास जिले में कलेक्टर महोदय श्री ऋतुराज सिंह के मार्गदर्शन में 03 दिसंबर 2025 को जिला जेल देवास मे विश्व एड्स दिंसबर पखवाडा अंतर्गत एचआईवी / एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सरोजनी जैम्स बैंक, जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉ अमरीन शेख, दिशा क्लस्टर उज्जैन संभाग उज्जैन श्रीमति शोभी गुप्ता, जिला जेल सुपरिटेडेट श्री वी डी प्रसाद सहित जेलर श्री अनिल दुबे, की उपस्थिति ने किया गया ।
सर्वप्रथम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजनी जेम्स बेक द्वारा कार्यकम का उद्बोधन करते हुए विश्व एड्स दिवस पखवाडा आयोजन की महत्ता के बारे मे बताया गया तत्पश्चात जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉ. अमरीन शेख द्वारा एचआईवी के 04 कारण, एचआईवी के लक्षण, आईसीटीसी केन्द्रो मे निशुल्क परामर्श एवं जांच, एआरटी केन्द्र मे निशुल्क उपचार सहित 1097 हेल्प लाईन नम्बर के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी।
तत्तश्चात जिला जेल फार्मासिस्ट श्रीमति वैशाली भारद्वाज एवं स्पोर्ट सपोर्ट स्टॉफ श्री कमलेश जोशी द्वारा जिला जेल मे महिला एवं पुरुष कैदियो हेतु बैटमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया तथा विजेताओं को जिला जेल सुप्रिटेडेट एंव सीएमएण्डएचओ डॉ सरोजनी जेम्स बैंक द्वारा सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जेल सुपरिटेडेट श्री वी डी प्रसाद एवं जिला जेल फार्मासिस्ट श्रीमति वैशाली भारद्वाज द्वारा किया गया। अतं मे जेलर श्री अनिल दुबे द्वारा इस कार्यकम हेतु उपस्थित सीएमएण्डएचओ, डीटीओ, दिशा क्लस्टर, डीएसआरसी परामर्शदाता अक्षय शर्मा, आईसीटीसी परामर्शदाता सुनीता जोशी, मुकेश शर्मा पी एम टी आई, सय्यद तस्कीन पी एम टी आई एंव गुरकान रवालिया टी आई सहित पी सी जेल प्रोग्ग्रम राहुल शर्मा, का आभार व्यक्त किया गया।

0 Comments