संदलपुर में किसानों की वाजिब मांग को लेकर धरने पर बैठे किसान को किया गिरफ्तार,
शहर कांग्रेस ने दिया कलेक्टर के नाम ज्ञापन
देवास। खातेगांव विधानसभा में आगामी समय में रेलवे लाइन प्रस्तावित है। इसके लिए किसानों की भूमि को अधिग्रहित किया गया है। किसान अपनी भूमि भी देने को तैयार है, लेकिन इस समय खेतों में गेहूं की फसल उग रही है। वहीं प्रशासन द्वारा किसानों की भूमि को अधिग्रहित करने का कार्य प्रारंभ किया गया। किसानों की मांग थी कि हमारी भूमि को गेहूं की फसल आने के बाद लिया जाए। इसी को लेकर किसान आंदोलनरत थे। इसी बीच संदलपुर थाने द्वारा किसान राहुल इनानिया को गिरफ्तार कर 151 की धारा लगाकर जेल भेज दिया गया। इससे वहां के किसान आक्रोशित हो गए। साथ ही किसान की रिहाई की मांग को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनीष चौधरी रात 11:00 बजे थाने के सामने धरने पर बैठ गए। इसी को लेकर गुरुवार को शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रयास गौतम के नेतृत्व में कलेक्टर ऋतुराज सिंह के नाम एक ज्ञापन ए.डी.एम. शोभाराम सोलंकी को दिया गया, जिसमें मांग की गई कि किसानों की भूमि अभी दो माह तक नहीं ली जाए, वहीं गिरफ्तार किसान को शीघ्र रिहा किया जाए। इस अवसर पर श्री गौतम एवं भगवान सिंह चावड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि यह किसानों के साथ अन्याय है। जब किसान अपनी भूमि मर्जी से दे रहा है, तो कम से कम उसकी जो फसल अभी बड़ी हो रही है, उसे तो किसान को काट लेने दिया जाना चाहिए। हमारी प्रशासन से मांग है कि हर हाल में किसान को दो माह की छूट दी जाए एवं गिरफ्तार किसान को शीघ्र रिहा किया जाए। इस अवसर पर कांग्रेस नेता पूर्व महापौर रेखा वर्मा, शौकत हुसैन, सुधीर शर्मा, गुरुचरण सिंह सलूजा, रोशन रायकवार, विक्रम मुकाती, जाहिद पठान, डॉ. मंसूर शेख, सिद्धार्थ माहुरकर, राजेश राठौर, सुजीत सांगते, जितेंद्र गोड, राकेश शर्मा, शाहजी हाशमी, कल्याण सिंह पवार, शहंशाह मिर्जा, अविनाश जेठवा, निलेश वर्मा, हर्ष प्रताप सिंह गौड़, श्रीकांत चौहान, रूपेश कल्याने, अजय सिंह राजोदा, वीरेंद्र परदेसी, राजा पड़ियार, संजय रैकवाल, उमेश कहार, सुरेश रायकवार, वसीम हुसैन, गुल्लू मंगानी, हफीज घोसी, कालू सिंह इटावा, दीपेश हरोडे, रहीस कामदार, आकाश चौहान, राजेश देवड़ा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन इम्तियाज शेख भल्लू ने किया।

0 Comments