कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की बालिकाओं ने राष्ट्रीय कराते चैम्पियनशिप में रजत व कांस्य मेडल जीतें
देवास -देवास जिले के देवास एवं टोंकखुर्द विकासखण्ड में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की बालिकाओं ने भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय शोर्य कप कराते प्रतियोगिता में सहभागिता करते हुए विविध विधाओं में एक रजत एवं चार कांस्य पदक जीतकर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। छात्रावास की बालिका ऊषा ने कुमिते विधा में रजत पदक, नंदिनी ने काता विधा में कांस्य पदक,रानी ने काता विधा में कांस्य,काजल ने काता व कुमिते विधा में कांस्य पदक प्राप्त कर देवास जिले का नाम गौरवांवित किया।दोनों बालिका छात्रावास में तिनका सामाजिक संस्था की सदस्या आरती यादव एवं निधि अहिरवार द्वारा विगत तीन माह से प्रशिक्षित किया जा रहा है।पदक विजेता बालिकाओं के लौटने पर कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास डबल चौकी में सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर विजेता बालिकाओं को सम्मानित किया गया।सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला परियोजना समन्वयक अजय मिश्रा सहित विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्रीमती रितिका मिश्रा, तिनका सामाजिक संस्था के संस्थापक रितेश तिवारी, बीआरसी किशोर वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहें।इस अवसर पर डीपीसी अजय मिश्रा ने विजेता बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के साथ अन्य बालिकाओं को प्रशिक्षण का लाभ लेने के साथ भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए दृढ़ संकल्प व इच्छा शक्ति से स्वयं को सशक्त बनाने की बात कही। विजेता बालिकाओं एवं अतिथियों का स्वागत डबलचौकी छात्रावास अधीक्षिका सुमन पटेल एवं टोंकखुर्द छात्रावास अधीक्षिका सीमा धाकड़ ने किया।सम्मान कार्यक्रम का संचालन छात्रावास की बालिकाओं द्वारा किया गया।

0 Comments