Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

जिले में जल संरक्षण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को किया पुरस्कृत---------------“अमृत संचय अभियान” के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत–----------ब्लू स्टार वाटर अवार्ड का उद्देश्य अभियान से जिले के नागरिकों और संस्थाओं को जोड़ना-कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह–---------मल्हार स्मृति मंदिर देवास में आयोजित हुआ ब्लू स्टार वाटर अवार्ड अलंकरण समारोह

जिले में जल संरक्षण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को किया पुरस्कृत
---------------
“अमृत संचय अभियान” के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत
–----------
ब्लू स्टार वाटर अवार्ड का उद्देश्य अभियान से जिले के नागरिकों और संस्थाओं को जोड़ना-कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह–---------
मल्हार स्मृति मंदिर देवास में आयोजित हुआ ब्लू स्टार वाटर अवार्ड अलंकरण समारोह

     देवास, 17 दिसंबर 2025 [शकील कादरी] जिले में अमृत संचय अभियान के तहत जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए शासकीय/अशासकीय/निजी उद्योग/प्रतिष्ठानों द्वारा जल संचय के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर संस्थानों को सम्मानित एवं पुरस्कृत करने के लिए जिला प्रशासन और अमृत संचय अभियान टीम द्वारा मल्हार स्मृति मंदिर देवास में ब्लू स्टार वाटर अवार्ड अलंकरण समारोह–2025 का आयोजन किया गया।

ब्लू स्टार वाटर अवार्ड अलंकरण समारोह में अमृत संचय अभियान के तहत जल संरक्षण के लिए जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं में सनफॉर्मा इंडस्ट्री, बेयरलॉकर, इंडी पावर प्राइवेट लिमिटेड, अनिल इंटरप्राइजेस, सेनथॉम एकेडमी स्कूल, पद्मा हायर सेकेंड्री स्कूल एवं इनोवेटिव पब्लिक स्कूल, कृषि कार्यालय देवास, केंद्रीय सहकारी बैंक, जनपद पंचायत कार्यालय बागली, श्री संग्राम सिंह घाड़गे, श्री प्रदीप उपाध्याय को पुरस्कृत किया गया।

    ब्लू स्टार वाटर अवार्ड अलंकरण समारोह में महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल, कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह, विधायक प्रतिनिधि श्री दुर्गेश अग्रवाल, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री दलीप कुमार, यूनाइटेड किंगडम से लेखक एवं पर्यावरणविद प्रो. मार्क एंड्रूय तथा वॉटर विज़डम के निदेशक ओ.पी. शर्मा, अमृत संचय अभियान टीम के सदस्य उपस्थित थे।

         ब्लू स्टार वाटर अवार्ड अलंकरण समारोह अंतर्गत मंगलवार को मल्हार स्मृति मंदिर देवास में जल संरक्षण आधारित कला शिविर का आयोजन किया गया था। विद्यार्थियों एवं कलाकारों द्वारा बनाये गए चित्रों की प्रदर्शनी भी अलंकरण समारोह में लगाई गई। प्रदर्शनी का शुभारंभ कर अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना की। ब्लू स्टार वाटर अवार्ड अलंकरण समारोह अमृत संचय अभियान के तहत आयोजित निबंध, वाद–विवाद एवं अन्य विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
       कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने कहा कि जिले में अमृत संचय अभियान के तहत जिले में लगातार अच्छा कार्य किया जा रहा है। जल संरक्षण के लिए अच्छा कार्य करने पर जिले ने देश में 09 स्थान प्राप्त किया है। ब्लू स्टार वाटर अवार्ड का उद्देश्य अभियान को और बढ़ना तथा नागरिकों और संस्थाओं को जोड़ना एवं उनको पुरस्कृत एवं सम्मानित करना है। ब्लू स्टार वाटर अवार्ड के तहत दल बनाया गया है जो संस्थानों में जाकर रैन वाटर हार्वेस्टिंग संरचनाओं का अवलोकन करता है। जिले में ग्रे वाटर मैनेजमेंट के लिए भी कार्य किया जा रहा है। इसके लिए बहुत सी संरचना है, जिसके माध्यम से हम वाटर रिसाइकल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिले के सभी नागरिक अपने घरों में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए। जिले में हर तीन माह में इसे अवार्ड समारोह आयोजित किए जाएंगे और सम्मानित किया जाएगा आज 12 संस्थाओं को अभियान के तहत पुरस्कृत किया जा रहा है।

    विधायक प्रतिनिधि श्री दुर्गेश अग्रवाल ने कहा कि अभियान के तहत लगातार प्रयास कर करोड़ों लीटर पानी बचाने का कार्य किया गया है। जल संरक्षण में जिला देश में प्रथम आए। इसके लिए कार्य किया जा रहा है। जल को बनाया नहीं जा सकता सिर्फ बचाया जा सकता है। इसलिए जल संरक्षण के लिए हम सब मिलकर काम करें।
     वॉटर विज़डम के निदेशक श्री ओ.पी. शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में हमें जल स्तर को बढ़ाने के लिए कार्य करना चाहिए। देवास जिले में जिला प्रशासन और अमृत संचय अभियान टीम द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने चित्रकला प्रदर्शनी की सराहना भी की उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा बहुत अच्छे-अच्छे चित्र बनाए गए हैं। अभियान से जिले का वाटर लेवल बढ़ेगा।

     यूनाइटेड किंगडम से लेखक एवं पर्यावरणविद प्रो. मार्क एंड्रूय  ने कहा कि आज हम  जिला प्रशासन और अमृत संचय अभियान टीम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। मैं पहली बार देवास आया हूं। जिले में जल संरक्षण के लिए अच्छा कार्य किया जा रहा है।

     सीईओ जिला पंचायत श्रीमती ज्योति शर्मा ने कहा कि जिले में जल संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों को ओर अगले लेवल तक ले जाने का कार्य किया जा रहा। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत पानी बैंक का कार्य किया जा रहा है। वर्षा के पानी को भूमि में संग्रहित किया जा रहा है, जिससे भूमिगत वाटर लेवल बड़े और जिला वाटर सरप्लस में आए।

      कार्यक्रम में डॉ. सुनील चतुर्वेदी एवं डॉ. समीरा नईम ने अमृत संचय अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्‍तृत जानकारी दी।

      उल्लेखनीय हैं कि जिले में अमृत संचय अभियान देवास ने देश में अनूठी मिसाल कायम की है। जिले में  डेढ़ साल से अभियान चलाया जा रहा है, अभियान के तहत 350 करोड़ लीटर पानी जमीन में पहुंचाया गया है। अभियान के तहत एक हजार लीटर पानी बचाने का लक्ष्य रखा गया है। अमृत संचय अभियान से देवास पानी बचाने में देश में 09 वे स्थान पर आया है। अभियान के तहत लक्ष्य है कि देवास सम्पूर्ण देश में प्रथम आए। अभियान के तहत जिले में किए गए कार्यों अवलोकन करने के लिए अन्य जगहों से दल भी आ रहे है। अभियान की मुख्य विशेषता यह है कि अभियान में नागरिकों ने स्वयं के व्यय से रेन वाटर हार्वेस्टिंग की संरचनाएं स्थापित की है।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...