देवास। वार्ड 27 पुरान मछली मार्केट मोती बंगला स्थित फायर स्टेशन के सामने निवासरत अकरम शेख एवं उनके परिजनों के द्वारा क्षेत्र मे जल प्रदाय से होने वाले गंदे पानी की शिकायत की गई थी। जिसे आयुक्त दलीप कुमार के द्वारा तत्काल संज्ञान मे लिया जाकर जल प्रदाय से संबंधित निगम के तकनीकी अमले एवं अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत शहर मे डाली जाने वाली पाइप लाइन के ठेकेदार बानको कंस्ट्रक्शन के स्टॉफ एवं पीडीएमसी शाह टेक्निकल के फिल्ड इंजीनियरों को मौका निरीक्षण कर स्थल पर गंदे पानी की शिकायत के संबंध मे तथ्यात्मक जानकारी प्राप्त करने एवं रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये थे।
जिसके तारतम्य मे निगम सहायक यंत्री दिनेश चौहान अपने दल के साथ मौको पर जाकर वस्तु स्थिती का अध्ययन कर कर पुरानी पाईप लाईन के डेमेज होने से गंदा पानी सप्लाय होने के संबंध मे आयुक्त को अवगत कराने पर उनके द्वारा तत्काल नयी 110 एमए डाया की पाईप लाईन बिछाई जाने के निर्देशों के साथ साथ मौके पर पीने के पानी का टेंकर खडा करने एवं नई पाईप लाईन शीघ्र डाली जाने के निर्देश दिये गये।

0 Comments