Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

जल संरक्षण की मिसाल सेन थॉम एकेडमी, ब्लूस्टार वाटरअवार्ड से सम्मानित

जल संरक्षण की मिसाल सेन थॉम एकेडमी, ब्लूस्टार वाटरअवार्ड से सम्मानित

 

 देवास: भोपाल रोड स्थित सेन थॉम एकेडमी को जल संरक्षण एवं सतत विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए जिला प्रशासन एवं अमृत संचय अभियान, देवास द्वारा प्रतिष्ठित ब्लूस्टार वाटर अवार्ड से सम्मानित किया गया।यह पुरस्कार विद्यालय की प्रभावी, दूरदर्शी एवं नवाचारी जल प्रबंधन पहल को मान्यता देता है। सेन थॉम एकेडमी ने अपने परिसर में एक समग्र एवं सुव्यवस्थित जल संरक्षण प्रणाली लागू की है। इनमें वर्षा जल संचयन, ड्रिपइरिगेशन, स्प्रिंकलर एवं मिस्टस्प्रेयर, स्विमिंगपूल के लिए जल पुनर्चक्रण व्यवस्था तथा आधुनिक सीवेजट्रीटमेंट प्लांट शामिल हैं, जिससे जल का अधिकतम पुनः उपयोग और न्यूनतम अपव्यय सुनिश्चित किया जा रहा है।   विद्यालय परिसर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यहाँ प्राकृतिक घास के हरे-भरे लॉन, सुव्यवस्थित किचन गार्डन तथा लगभग 500 प्रकार की वनस्पतियाँ मौजूद हैं, जो पारिस्थितिक संतुलन एवं पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान सतत विकास के प्रति सेन थॉम एकेडमी की अटूट प्रतिबद्धता और प्राकृतिक संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग को पुनः पुष्ट करता हैतथासंस्था विद्यार्थियों एवं समाज को पर्यावरण हितैषी उपाय अपनाने के लिए निरंतर प्रेरित करती रहेगी, जिससे सुरक्षित एवं सतत जल भविष्य सुनिश्चित हो सके।

विद्यार्थियों में सततता के मूल्यों का विकास करने के लिए विद्यालय नियमित रूप से वाद-विवाद, भाषण, चित्रकला एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिताएँ तथा टैग बोर्ड प्रस्तुतियों जैसी विविध सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों का आयोजन करता है। इन पहलों का उद्देश्य विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण एवं प्राकृतिक संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग के प्रति जागरूक बनाना है। हाल ही में विद्यालय के विद्यार्थियों ने अमृत संचय अभियान, देवास के अंतर्गत आयोजित विभिन्न अंतर-विद्यालय प्रतियोगिताओं में सक्रिय भागीदारी की और जल संरक्षण से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट प्रतिभा एवं जागरूकता का सराहनीय प्रदर्शन क विद्यालय का गौरव बढ़ाया

 कक्षा VI–VIII की भाषण प्रतियोगिता में अन्वी शर्मा ने प्रथम पुरस्कार तथा शिवांशभावसार ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया, वहीं कक्षा IX–XII की भाषण प्रतियोगिता में आद्या वैश्य प्रथम पुरस्कार की विजेता रहीं। वाद-विवाद प्रतियोगिता में कक्षा VI–VIII वर्ग से अगम्या चौहान तथा कक्षा IX–XII वर्ग से रैना जैन ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। चित्रकला/पेंटिंग प्रतियोगिता (कक्षा VI–VIII) में हिमांगी अहाके ने द्वितीय पुरस्कार हासिल किया।

 पुरस्कार विजेताओं के अतिरिक्त सृष्टि सोलंकी, प्रशुक सिंह, कनिष्कामुकाती, दिव्य मेहता, दीक्षा लांबोड़िया एवं तमन्ना सहित कई विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए।

विद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और जल संरक्षण एवं सतत विकास के प्रति जागरूकता फैलाने के उनके प्रयासों की सराहना की। 

ब्लूस्टार वाटर अवार्ड अलंकरण समारोह में महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल, कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह,विधायक प्रतिनिधि श्री दुर्गेश अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री दलीप कुमार, यूनाइटेड किंगडम से लेखक एवं पर्यावरणविद प्रो. मार्कएंड्रू, वॉटरविज़डम के निदेशक श्री ओ.पी. शर्मा, अमृत संचय अभियान टीम के सदस्य डॉ. सुनील चतुर्वेदी तथा डॉ. समीरानईम उपस्थित थे।






Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...