जिला अभिभाषक संघ देवास की क्रिकेट टीम को किया सम्मानित
- रीवा रवाना होने से पहले खिलाड़ियों को मिली जर्सी, बढ़ा उत्साह
देवास। जिला अभिभाषक संघ देवास की क्रिकेट टीम प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी क्रिकेट टूर्नामेंट में सहभागिता के लिए 20 दिसंबर 2025 को रीवा प्रस्थान करेगी। इस अवसर पर संघ द्वारा खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु स्वागत, सम्मान एवं जर्सी वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिला अभिभाषक संघ के सभा कक्ष में किया गया। संघ सचिव अतुल कुमार पंड्या ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना एवं खेल भावना को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में संघ उपाध्यक्ष पंकज पंड्या, उपाध्यक्ष सुश्री गीता शर्मा, कोषाध्यक्ष दीपेन्द्रसिंह तोमर, पुस्तकालय सचिव श्वेतांक शुक्ला, क्रिकेट टीम के कप्तान गोविंद जोशी सहित संघ के समस्त सम्माननीय सदस्यगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों को जर्सी प्रदान कर उनका सम्मान किया गया।

0 Comments