विश्व दिव्यांगता दिवस पर अमलतास विशेष विद्यालय द्वारा दिव्यांगता जागरूकता शिविर का आयोजन,,
देवास। अमलतास ग्रुप द्वारा संचालित अमलतास विशेष विद्यालय ने विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन के अधिकारों, सम्मान और सामाजिक समावेश को समर्पित एक व्यापक अभियान का आयोजन किया। इस अभियान के तहत निशुल्क दिव्यांगता जागरूकता शिविर आयोजित किए, साथ ही विद्यालय में अध्ययनरत दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया। शिविर के तहत, अमलतास स्पेशल स्कूल की विशेषज्ञ टीम ने गांव-गांव और शहर-शहर तक पहुंचकर लोगों को दिव्यांगता के विभिन्न प्रकारों, सहायक उपकरणों, उपलब्ध सरकारी योजनाओं और उपचार के नवीनतम विकल्पों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
शिविर में अमलतास की विशेषज्ञ टीम, जिसमें डॉक्टरों, फिजियोथेरेपिस्ट, स्पीच थेरेपिस्ट, काउंसलर और विशेष शिक्षकों द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों की निःशुल्क जांच की गई। साथ ही चिन्हित मरीजों की आगामी चिकित्सा के लिए अमलतास अस्पताल लाया गया। अमलतास ग्रुप के चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदोरिया ने इस अवसर पर कहा, अमलतास विशेष विद्यालय द्वारा आयोजित दिव्यांगता जागरूकता शिविर हमारे सामाजिक दायित्व और मानवीय संवेदनाओं का प्रतीक है। हमारा उद्देश्य केवल उपचार प्रदान करना नहीं, बल्कि दिव्यांगजन को सम्मान, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करना है। उन्होंने इस 'नोबल इनिशिएटिव' में योगदान देने के लिए पूरी अमलतास टीम और सहयोगियों को शुभकामना दी। अमलतास विशेष विद्यालय की प्राचार्य डॉ. भारती लाहोरिया ने इस शिविर को समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह शिविर केवल चिकित्सा सेवा प्रदान करने तक सीमित नहीं है, बल्कि दिव्यांगजनों को सम्मान और आत्मविश्वास प्रदान करने का माध्यम भी है। अमलतास विशेष विद्यालय में 100 से अधिक दिव्यांग बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए समर्पित डॉक्टरों और विशेषज्ञों की टीम 24 घंटे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, जो बच्चों के स्वास्थ्य, चिकित्सा और पुनर्वास में निरंतर सहयोग प्रदान करती है।

0 Comments