Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

होमगार्ड स्थापना दिवस समारोह कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के मुख्य आतिथ्य में हर्षोल्लास से मनाया गया–--------अग्नि दूर्घटना संबंधित मॉकड्रिल का प्रर्दशन किया एवं आपदा उपकरणों की प्रर्दशनी लगाई गई,उत्कृष्ट कार्य करने वाले वालेन्टियर्स को किया गया पुरस्कृत,,साईनाथ मेमोरियल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई

 होमगार्ड स्थापना दिवस समारोह कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के मुख्य आतिथ्य में हर्षोल्लास से मनाया गया
–--------
अग्नि दूर्घटना संबंधित मॉकड्रिल का प्रर्दशन किया एवं आपदा उपकरणों की प्रर्दशनी लगाई गई,उत्कृष्ट कार्य करने वाले वालेन्टियर्स को किया गया पुरस्कृत,,
साईनाथ मेमोरियल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा  सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई
  देवास, 06 दिसंबर 2025 देवास में होमगार्ड स्थापना दिवस समारोह कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के मुख्य आतिथ्य हर्षोल्लास से मनाया गया। डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड डॉ मधु जोशी  ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह में परेड का नेतृत्व परेड कमाण्डर श्री रोहन रायकवार प्लाटून कमाण्डर ने किया।
द्वितीय परेड कमाण्डर एएसआईश्री माखनसिंह पंवार रहे। परेड मे 04 प्लाटून सम्मिलित रहे, 02 प्लाटून होमगार्ड के एवं 02 प्लाटून सिविल डिफेंस के सम्मिलित रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा परेड की सलामी ली गई एवं परेड का निरीक्षण किया गया।  डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट देवास द्वारा स्वागत भाषण एवं डायरेक्टर जनरल महोदय का संदेश वाचन किया। कलेक्टर श्री सिंह ने  होमगार्ड जवानों को जिले में आपदा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने के लिये बधाई दी एवं आपदा मे होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ के फर्स्ट रिस्पाउण्डर की भूमिका की सराहना की ।
    कार्यकम के द्वितीय चरण मे एसडीईआरएफ जवानों द्वारा अग्नि दूर्घटना संबंधित मॉकड्रिल का प्रर्दशन किया एवं आपदा उपकरणों की प्रर्दशनी लगाई गई। साईनाथ मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा इस अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोो  नृत्य प्रस्तुत किया एवं यातायात दूर्घटना के कारणों पर प्रेरणादाई शिक्षाप्रद नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिसे उपस्थित अतिथियों द्वारा सराहा गया,
होमगार्ड विभाग के सैनिकों के चयनित 04 बालक, बालिकाओं को मेधावी छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं चेक प्रदाय किया गया, खेल पुरस्कार में सिविल डिफेन्स वालेन्टियरर्स विजेता टीम को रस्सा कस्सी मे प्रथम एवं किकेट मे प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शिल्ड प्रदान की गई। 
   म्यूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार प्रिया पाटीदार सिविल डिफेन्स वालेन्टियर्स एवं द्वितीय पुरस्कार लोकेश वर्मा को दिया गया।
    इस अवसर पर होमगार्ड एसडीईआरएफ एवं सिविल डिफेन्स वालेन्टियर्स को वर्ष के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिये पुरस्कृत किया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री संजीव जैन एवं अपर कलेक्टर श्री शोभाराम सोलंकी, तहसीलदार देवास श्रीमती सपना शर्मा, तहसीलदार श्री हरिओम ठाकुर साईनाथ मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर शकील कादरी प्राचार्य श्रीमती मिशकात शकील एवं होमगार्ड विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी / कर्मचारी / होमगार्ड जवान के परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...