महिला सफाई मित्रों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए दो दिवसीय क्षमता वर्धन कार्यशाला का आयोजन
देवास। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 के अंतर्गत नगर निगम आयुक्त दलीप कुमार के निर्देश अनुसार स्वच्छता नॉलेज पार्टनर संस्था ष्हिमालयन इंस्टीट्यूट फॉर एनवायरनमेंट, इकोलॉजी एंड डेवलपमेंट ( हाईफीड) द्वारा गुरूवार 11 दिसम्बर को मल्हार स्मृति मंदिर सभाग्रह में महिला सफ़ाई मित्र हेतु एक दिवसीयष् स्वच्छता कार्य के दौरान स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी सावधानियां विषय पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारंभ महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, निगम स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेंद्रसिंह बेस, लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, पार्षद प्रतिनिधि अजय पडियार के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत हाईफीड संस्था के ट्रेनर शक्तिवर्धन धरनी, संदीप सोनी द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सफाई मित्रों को स्वच्छता और सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुए उनके दैनिक कार्यों के संबंध में जानकारी ली गई जिसमें हाथों की सफाई, तन मन की सफ़ाई रखना बताया गया, सुरक्षा, स्वास्थ्य, सावधानी के प्रति सफाई मित्रों को समझाया गया। सामाजिक सुरक्षा, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड, की जानकारी, एक्सीडेंट रिपोर्टिंग प्रोटोकॉल की जानकारी, अपने सुरक्षा अधिकार के प्रति जागरूक किया गया साथ ही सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक योजनाओं के बारे में समझाया गया एवं सुरक्षा उपकरण पीपीई किट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। संस्था की ओर से विषय विशेषज्ञ शक्तिवर्धन धरणी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर निगम उपायुक्त आरती खेडेकर, संस्था प्रतिनिधी दर्पण चौबे, संदीप सोनी, देवास केपीएमजी से खिलेश नारायण, स्वच्छ भारत मिशन से विशाल जोशी आदि उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में लगभग 60 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। मंच संचालन नगर निगम स्वच्छ भारत मिशन से अरुण तोमर द्वारा किया गया।

0 Comments