विधायक श्रीमंत गायत्री राजे के प्रयासों से बीमा रोड एवं गजरा गियर्स रोड से बीएनपी गेट तक के मार्ग के निर्माण की सैद्धांतिक स्वीकृति... महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल
देवास। प्रदेश के मुख्य मंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा शहर के विकास मे विधायकों से मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना निर्माण योजना के अन्तर्गत 15 करोड की लागत के प्रस्ताव चाहे जाने पर देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों की शासन द्वारा सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमे शहर के दो प्रमुख मार्गाे मे स्थानीय बीमा रोड एवं गजरा गियर्स चौराहे से बीएनपी गेट के मार्ग के सम्पूर्ण कायाकल्प की योजना को शासन द्वारा सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त जानकारी महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा देते हुये दोनो मार्गाे के नव निर्माण की विस्तृत रूप से जानकारी देते हुये बताया कि नगर निगम द्वारा यातायात की दृष्टि से सुगम बनाने हेतु देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के माध्यम से बीमा रोड के कायाकल्प हेतु 8.9 करोड के प्रस्ताव राज्य शासन प्रमुख अभियंता नगरीय प्रशासन को प्रस्तुत किया गया था। जिसकी सैद्धांतिक स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान की जा चुकी है। इस मार्ग मे बीमा चौराहे से कर्मदीप स्कुल तक के मार्ग का चौडीकरण, मार्ग निर्माण एवं सुरक्षित आवागमन हेतु मार्ग विभाजक, स्ट्राम वाटर, ड्रेन, स्ट्रीट लाईट, पाथकृवे निर्माण कार्य होगा।महापौर ने शहर के एक अन्य प्रमुख मार्ग जिस पर यातायात का अत्यधिक दबाव बना रहता है। जिसमे गजरा गियर्स चौराहे से बीएनपी गेट तक के मार्ग के चौडीकरण, मार्ग विभाजक, स्ट्राम वाटर, ड्रेन, स्ट्रीट लाईट, पाथकृवे निर्माण हेतु राशि रूपये 4.94 करोड की सैद्धांतिक स्वीकृति अधिक्षण यंत्री नगरीय प्रशासन विकास उज्जैन संभाग उज्जैन द्वारा प्रदान की गई है। महापौर ने आगे बताया कि स्वीकृति प्राप्त होने के पश्चात शीघ्र ही इन दोनो कार्याे की निविदा जारी की जावेगी।

0 Comments