सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने देवास पुलिस की संवेदनशील पहल,,
दुर्घटना-संभावित एवं जानलेवा स्थानों पर चेतावनी पोस्टर लगाकर आमजन को किया जा रहा है जागरूक
देवास: पुलिस द्वारा जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं आम नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु निरंतर विभिन्न स्तरों पर प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया एवं उप पुलिस अधीक्षक (एल-आर) श्री संजय शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरोठा श्रीमती सविता सिंह के नेतृत्व में एक संवेदनशील एवं जनहितकारी पहल की जा रही है।
इस पहल के अंतर्गत जिले के उन स्थानों पर, जहाँ पूर्व में सड़क दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु अथवा गंभीर चोट की घटनाएं घटित हुई हैं, देवास पुलिस द्वारा चेतावनी एवं जागरूकता संबंधी पोस्टर लगाए जा रहे हैं। इन पोस्टरों के माध्यम से आम जनता को सतर्क रहने, वाहन सावधानीपूर्वक चलाने तथा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
इसी अनुक्रम में ग्राम सिरोल्या क्षेत्र में दो पहिया वाहन की आपस मे टकराने से सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों के गंभीर रूप से घायल होने के पश्चात मृत्यु हो गई थी। उक्त दुर्घटनास्थलों पर थाना बरोठा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में दुर्घटना चेतावनी संबंधी पोस्टर लगाए गए हैं, ताकि वहां से गुजरने वाले वाहन चालक सतर्क रहें एवं भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
देवास पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे वाहन चलाते समय गति सीमा का पालन करें, हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं तथा यातायात नियमों का पूर्णतः पालन कर स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
देवास पुलिस — सुरक्षित यातायात, सुरक्षित जीवन

0 Comments