अंधविश्वास को पछाड़ता विज्ञान, सांदीपनि विद्यालय सन्नौड प्रथम,,
जादू नहीं विज्ञान है जिला स्तरीय विज्ञान नाटिका प्रतियोगिता में सांदीपनी विद्यालय प्रथमदेवास। शासकीय सांदीपनि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सन्नौड के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट विद्यालय देवास में आयोजित जादू नहीं, विज्ञान है जिला स्तरीय विज्ञान नाटिका प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के प्रत्येक 6 विकासखंड से चयनित कुल 9 टीमों ने सहभागिता की, जिसमें सांदीपनि विद्यालय सन्नौड की टीम ने अपनी उत्कृष्ट, रोचक एवं संदेशप्रद प्रस्तुति से निर्णायकों और दर्शकों को विशेष रूप से प्रभावित किया। नाटिका में तनीषा पटेल, लक्ष्मी दुबे, अक्षिता पटेल, कृष्णा चौहान एवं सुजल पटेल ने अपनी सशक्त अभिनय क्षमता, संवाद प्रस्तुति एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण के माध्यम से अंधविश्वास के विरुद्ध विज्ञान का संदेश प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया, जिससे संपूर्ण विद्यालय परिवार को पूरे जिले में गौरव की अनुभूति हुई। जयश्री शर्मा के कुशल नेतृत्व एवं सहयोगी शिक्षक ऋषि मालवीय, रीना पटेल के सतत मार्गदर्शन अभ्यास एवं सहयोग से यह सफलता प्राप्त हुई। विद्यालय के प्राचार्य मेहरबान सिंह पारसनिया ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विजेता विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को पुष्पहार एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया। प्राचार्य ने प्रतियोगिता हेतु प्रारंभ से अंत तक हर स्तर पर विद्यार्थियों और शिक्षकों को पूर्ण सहयोग, प्रोत्साहन एवं आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराईं, जिसके फलस्वरूप यह ऐतिहासिक सफलता संभव हो सकी। विद्यालय परिवार ने विजेता टीम को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की।

0 Comments