कन्या माध्यमिक विद्यालय सोनकच्छ में दादी नानी पोती मेले का आयोजन किया गया
सोनकच्छ : शा.कन्या माध्यमिक विद्यालय डाक बंगला रोड सोनकच्छ में दादी नानी पोती मेले का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीआरसी श्री संतोष शर्मा थे अध्यक्षता संस्था प्रधान फारुक खान ने की विशेष अतिथि बी ए सी जितेंद्र सिंह बघेल एवं एन आर एल एम के ब्लॉक मैनेजर वीरेंद्र सिंह चौहान थे,
कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर किया गया।
मेले के दौरान छात्राओं द्वारा विभिन्न व्यंजनों के 15 स्टॉल लगाए गए ,तीन स्टॉल मनोरंजन खेलों के लगाए गए इस कार्यक्रम में संस्था में अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम की अंकसूचियों का वितरण किया गया, उपस्थित दादी नानियों का आकर्षक म्यूजिकल चेयर गेम कराया गया जिसमें कक्षा सातवीं की छात्रा रिया की नानी विजेता रही
अतिथियों का स्वागत मोतियों की माला द्वारा श्रीमती रीना गुप्ता विजय श्री जायसवाल एवं धर्मेंद्र चौधरी द्वारा किया गया सभी छात्राओं पालकों, नगर के पत्रकार साथी अंकित जाजू ,
जितेंद्र वर्मा ,मनीष सोनी एवं मोनू शर्मा ने सभी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया, एनआरएलएम अंतर्गत स्वयं सहायता की दीदियों ने भी पूरे कार्यक्रम में आनंदपूर्वक भाग लिया और सभी स्टालों पर बने व्यंजनों का भी आनंद लिया, कार्यक्रम में ओलंपियाड के प्रथम चरण में चयनित छात्राओं दिव्या , हेमलता,आरती और लक्ष्मी का भी सम्मान किया गया, संस्था में इस वर्ष की अभी तक की गतिविधियों का प्रदर्शन टीवी के माध्यम से किया गया!
कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष प्रियंका पतरोड ,
संकुल लिपिक जाकिर हुसैन फेमी ,चंद्रमणि जोशी,इरशाद खान एवं उपमा वर्मा उपस्थित थीं

0 Comments