परिवहन विभाग ने बागली क्षेत्र में जांच अभियान चलाकर 14 वाहनों से 01 लाख 71 हजार रूपये का का राजस्व वसूला
देवास 07 जनवरी 2026 [शकील कादरी] कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार जिले में परिवहन विभाग द्वारा यात्री बसों एवं स्कूल बसों की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान एवं उनके दल द्वारा बागली क्षेत्र में संचालित होने वाली यात्री/स्कूल बसों एवं अन्य व्यावसायिक वाहनों की जांच की गई। दल द्वारा सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुरूप बसों में मापदण्ड पूर्ण है अथवा नहीं इसकी जांच की गई। जांच के दौरान वाहन से संबंधित समस्त दस्तावेजों जैसे परमिट, फिटनेस, बीमा, पीयूसी रजिस्ट्रेशन आदि की जांच की गई। साथ ही वाहनों में अग्निशमक यंत्र, आपातकालीन द्वार, वीएलटीडी है अथवा नहीं इसकी जांच की गई। जांच कार्यवाही में स्कूल बसों के साथ ही यात्री बसों की जांच की गई। कार्यवाही में लगभग 54 बसों की जांच की गई। जिसमें से 14 वाहनों में दस्तावेजों के संबंध में अनियमितताएं पाई जाने पर चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 01 लाख 71 हजार रूपये का शमन शुल्क वसूल किया गया।
जिला परिवहन अधिकारी देवास श्रीमती निशा चौहान ने बताया कि वाहनों की जांच कार्यवाही जिले में निरन्तर जारी रहेगी। जिसमें नियम विरूद्ध संचालित वाहनों के विरूद्ध चालानी/जप्ती संबंधी कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही में श्री जसवंतसिंह दौहरे, सरफराज खान, निलेश साल्वे, बाबुलाल देवड़ा, शाकिर खान भगतसिंह भलावी शामिल थे।

0 Comments