14 वीं सबजूनियर नेशनल नाइन ए साइड फुटबॉल चेपियनशिप का हुआ शुभारंभ
देवास। नाइन ए साइड फुटबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया सचिव प्रवीण सांगते ने बताया कि 14 वीं सबजूनियर नेशनल नाइन ए साइड फुटबॉल चेपियनशिप 07 जनवरी 2026 से 09 जनवरी 2026 तक आयोजित हो रही है। प्रतियोगिता में पुरे भारत से आये 14 राज्य हरियाणा, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, बिहार , कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, केरल, दमन दिव, गुजरात, उड़ीसा, मध्यप्रदेश, मध्य भारत के खिलाड़ी इस नेशनल चैंपियनशिप मे भाग लेगे।
शुभारंभ में मुख्य अतिथि रायसिंह सेंधव जिला अध्यक्ष भाजपा, राजेश यादव जिला महामंत्री भाजपा, जीतेन्द्र वर्मा समाजसेवी, आर एस सोलंकी खेल गुरू, सुदेश सांगते विश्वामित्र अवार्ड, जयसिंह ठाकुर राष्ट्रीय अध्यक्ष नाइन ए साइड फुटबॉल उपस्थित रहे। प्रतियोगिता तुकोजीराव पंवार स्टेडियम देवास मे आयोजित की जा रही है। जिसमे भारत के 14 राज्यों से 240 खिलाड़ियों ने भाग लिया । इस अवसर पर मध्यप्रदेश नाइन ए साइड फुटबॉल एसोसिएशन सचिव जय कुमार दोहरे, अध्यक्ष हरजीत सिंह सलूजा, तरुण लोहार, राशि सांगते, मानसी परमार, दिव्या सोलंकी, रक्षा कारपेंटर ,ख़ुशी गोस्वामी, भरत खेर, रूद्र भटनागर, संदीप राठौर, रोमित चौहान, युग शर्मा आदि उपस्थित रहे।
0 Comments