देवास। निगम संपत्ति कर की टीम ने वसुली का लक्ष्य पूर्ण करने के लिये कुर्की व तालाबंदी जैसी कार्यवाही आयुक्त दलीप कुमार के निर्देशन मे की जा रही है। बकायादारों के द्वारा वर्षाे से जिन्होनें अपनी बकाया राशि जमा नहीं की है उन पर शिकंजा राजस्व विभाग की टीम ने कसा। तालाबंदी की कार्यवाही मे भोपाल बायपास स्थित चौहान रेस्टोरेंट नाश्ता पाईंट एवं पास ही मे मोहन महल मक्खन वाला रेस्टोरेंट पर संपत्ति कर की 15 लाख 22 हजार का संपत्तिकर बकाया होने से कुर्की की कार्यवाही कर तालाबंदी की गई। जलकर वसूली सीवरेज कनेक्शन,कचरा संग्रहण राशि की वसुली भी लक्ष्य पूरा करने हेतु आयुक्त ने राजस्व अधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव को निर्देश दिये निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम मे हेमन्त उबनारे, भूषण पवार, हरेन्द्र सिंह ठाकुर के द्वारा बिना लायसेंस व्यापार, गंदगी फैलाने, गिला, सुखा कचरा मिक्स करके कचरा संग्रहण वाहन मे डालने पर तथा दुकानों के आगे डस्टबीन नही रखने पर राशि 9 हजार की चालानी कार्यवाही की गई।

0 Comments