रविवार को देवास नगर की 17 बस्तियों में होंगे विराट हिन्दू सम्मेलन,,बस्तियों में हजारों लोग एकत्रित होंगे, समरसता भोज होगा
देवास: (म.प्र.) हिन्दू समाज की एकजुटता, सनातन संस्कृति के संरक्षण तथा राष्ट्र सुरक्षा में समाज की भूमिका को मजबूत करने के उद्देश्य से देवास नगर में व्यापक स्तर पर हिन्दू सम्मेलनों का आयोजन होगा। इस क्रम में इस रविवार 11 जनवरी को देवास नगर की 17 बस्तियों में हिन्दू सम्मेलन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित होगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना को शताब्दी वर्ष होने पर आयोजित हो रहे इन सम्मेलनों में बस्ती में निवासरत पूरे हिन्दू समाज की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु घर-घर जाकर पीले चावल, भगवा ध्वज एवं आमन्त्रण पत्रक दिए जा रहे है।
रविवार को इटावा, विजयनगर, मुखर्जीनगर, रामनगर, मोती बंगला, नई आबादी, कैलादेवी, सनसिटी, नागदा, जवाहर नगर, कालानी बाग, बजरंगपुरा, तुलजा भवानी, राजाभाऊ महांकाल, राधागंज, आदर्श नगर एवं भोसले बस्तियों के हिन्दू सम्मेलन आयोजित होंगे।
हिन्दू सम्मेलनों की तैयारी हेतु बस्तियों में आयोजन समितियों द्वारा अक्षत कलश वितरण, भूमि पूजन, भगवा ध्वज स्थापना, भगवा यात्राएं, प्रभात फेरियां आदि आयोजन किये जा रहे है।
इन सम्मेलनों में भारत माता पूजन एवं आरती, गो पूजन, शास्त्र पूजन, कलश यात्रा, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, भजन जैसे धार्मिक कार्यक्रमों के साथ गणेश-सरस्वती वंदना पर नृत्य एवं पंचपरिवर्तन पर नाटिका जैसे संस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर सभी स्थानों पर सहभोज भी आयोजित किये जा रहे है। स्थानीय स्तर पर प्रमुख संत, मातृशशक्तियां, समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी वक्ता के रूप में भाग लेंगे। आगामी दिनों में देवास नगर की बची हुई 15 बस्तियों के हिन्दू सम्मेलन आयोजित होंगे।

0 Comments