मेडिकल वेस्ट मिक्स डालने पर 2 हास्पिटलों पर की चालानी कार्यवाही
देवास। व्यवसायक प्रतिष्ठानों से प्रतिदिन होने वाला कचरा संग्रहण मे प्रतिष्ठानों के द्वारा मिक्स कचरा वाहन मे डाले जाने पर निगम टीम द्वारा चालानी कार्यवाही की जा रही है। आयुक्त दलीप कुमार के निर्देशन मे निगम मुख्य स्वच्छता निरीक्षक रवि गोयनार ने कचरा संग्रहण को चेक किया जिसमें देवास हास्पिटल व संस्कार हास्पिटल के द्वारा मेडिकल वेस्ट मिक्स कचरा संग्रहण वाहन मे डाला गया। जिस पर निगम की टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये देवास हॉस्पिटल पर 30 हजार एवं संस्कार हॉस्पिटल पर 25 हजार की चालानी कार्यवाही की गई। इस प्रकार से कचरा संग्रहण वाहनों का प्रतिदिन औचक निरीक्षण मे गीला, सुखा कचरा तथा व्यवसाईक प्रतिष्ठनों व हस्पिटलों से मिक्स वेस्ट कचरा चेक किया जा रहा है। सभी स्वच्छता निरीक्षकों एवं कचरा संग्रहण वाहन के चालक व हेल्परों को आयुक्त ने सख्त निर्देश देते हुये कहा कि किसी भी प्रतिष्ठान, हास्पिटल या रहवासी द्वारा मिक्स वेस्ट कचरा कचरा स्रगहण वाहन मे डाला जाता है तो त्वरित चालानी कार्यवाही करें।
0 Comments