देवास - राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार एवं डीपीसी अजय मिश्रा व डाइट प्राचार्य अक्षयसिंह राठौर के मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय गणित, विज्ञान, पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान माँडल प्रदर्शनी अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में माँडल प्रदर्शनी सहित लघु नाटिका,सोलो सांग तथा विचार संगोष्ठी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। प्रतियोगिता में शाला स्तर उपरांत, जनशिक्षा केन्द्र पर आयोजित प्रतियोगिता से चयनित 70 विद्यार्थियों ने अपने संरक्षक शिक्षक के साथ सहभागिता की।
सहायक संचालक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सुश्री प्रमिला डावर, बीआरसी किशोर वर्मा एवं नाविम क्र-1 संकुल प्राचार्य कृष्ण कांत मिश्रा ने मांडल प्रदर्शनी का अवलोकन कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन कर प्रमाण-पत्र व पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया। विकासखण्ड स्तर पर गणित विषय में आराधना मालवीय,विद्या झाला, विज्ञान विषय में अमन वास्केल, राजनंदिनी झाला, पर्यावरण विषय में लक्ष्मी झाला,जुनेद शेख, सामाजिक विज्ञान अंतर्गत इतिहास में हंसराज पंवार, आरती गोस्वामी, भुगोल में सायना शेख, अंकित प्रजापत, राजनीति में इसिका कहार, हर्ष किटोदिया , पर्यावरण गीत में सचिन, सानिया शेख , विचार संगोष्ठी में आराधना मालवीय,वरिष्ठा सोलंकी ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने सहित लघु नाटिका में शा मा वि क्रमांक -3 ने प्रथम एवं शा मा वि टिगरिया सांचा ने द्वितीय स्थान प्राप्त करने के साथ जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। प्रतियोगिता निर्णायक कार्य बीएसी कीर्ति तेलंग,रईस मंसूरी,गगन तिवारी एवं गिरधर त्रिवेदी ने किया। प्रतियोगिता संचालन बीआरसी किशोर वर्मा ने किया व आभार प्रतियोगिता प्रतियोगिता प्रभारी रईस मंसूरी ने माना।

0 Comments