देवास के खिलाडियों ने राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन स्पर्धा में दिखाया जलवा
आरूष सुपेकर क्वार्टर फाइनल मेंदेवास। 5 से 9 जनवरी तक नीमच में मध्यप्रदेश बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित हो रही ऑफिशियल राज्य स्तरीय सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा में देवास के प्रतिभावान खिलाड़ी आरुष सुपेकर ने पुनः क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया वही अथर्व तिवारी और जयंत मथानिया की जोड़ी ने पुरुष डबल्स के क्वार्टर फाइनल मुक़ाबले में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आठवी वरीयता प्राप्त आरुष का सामना पूर्व स्टेट चौंपियन खिलाड़ी शिशिर द्विवेदी से होगा। वही पुरुष डबल्स में अथर्व तिवारी और जयंत मथानिया की जोड़ी का मुकाबला धार के स्टेट चौंपियन खिलाड़ी अमित राठौर व आदित्य चौहान से होगा। स्पर्धा में इन तीनो खिलाड़ियो को वर्ष 2025 में हुई स्पर्धाओं में लगातार बेहतर प्रदर्शन के आधार पर सीधे मुख्य दौर में स्थान मिला था। इससे पूर्व आरुष ने पहले मुक़ाबले साईं धार में अभ्यासरत खिलाड़ी नैवेद्य पांडे को 21-13,21-12 व प्रीक्वार्टर मुक़ाबले में इंदौर के खिलाड़ी अनस मोहम्मद शेख को 21-6,21-8 से पराजित किया व अथर्व - जयंत की जोड़ी ने नीमच के खिलाड़ी अभिषेक मेहता व अभिषेक शर्मा की जोड़ी को 21-7,21-9 से पराजित किया।
ये खिलाड़ी कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में एनआईएस कोच अर्जुन सिंह से नियमित रूप से प्रशिक्षण लेते है व लगातार राज्य स्तरीय स्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

0 Comments