महापौर गीता अग्रवाल ने बड़ी टंकियों का निरीक्षण कर परखी जल गुणवत्ता,,
देवास [शकील कादरी] शहरवासियों को स्वच्छ, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। बुधवार को महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने शहर की जल प्रदाय व्यवस्था में खुद मोर्चा संभालते हुए प्रमुख पानी की टंकियों का स्थल निरीक्षण किया। महापौर ने न केवल अधिकारियों से रिपोर्ट ली, बल्कि स्वयं सीढ़ियों के माध्यम से टंकियों पर चढ़कर पानी की गुणवत्ता, सफाई व्यवस्था और सप्लाई प्रणाली का बारीकी से अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल भी उनके साथ मौजूद रहे। उल्लेखनीय है, कि महापौर श्रीमती अग्रवाल ने हाल ही में जल प्रदाय विभाग के अधिकारियों एवं वार्ड सुपरवाइजरों की बैठक लेकर पेयजल की गुणवत्ता को लेकर सख्त दिशा-निर्देश दिए थे। बैठक में स्पष्ट किया गया था कि सभी पानी की टंकियों की नियमित एवं व्यवस्थित सफाई सुनिश्चित की जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इन्हीं निर्देशों के पालन की समीक्षा के लिए महापौर ने बुधवार को शहर की बड़ी एवं ऊंचाई वाली पानी की टंकियों का निरीक्षण किया। उन्होंने शंखद्वार स्थित 15 लाख लीटर क्षमता वाली टंकी से निरीक्षण की शुरुआत की। इसके बाद साकेत नगर की 15 लाख लीटर क्षमता वाली टंकी, जैतपुरा की 5 लाख लीटर क्षमता वाली टंकी तथा देवास ग्रीन्स की ढाई लाख लीटर क्षमता वाली टंकी का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने कर्मचारियों से सफाई एवं सप्लाई व्यवस्था की जानकारी ली। नगर निगम की टीम द्वारा टंकियों के अंदर जमा गाद की सफाई की जा रही है। बुधवार को शहर की चार बड़ी पानी की टंकियों की सफाई करवाई गई। महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने कहा देवासवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना नगर निगम की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। मैं स्वयं टंकियों पर चढ़कर यह सुनिश्चित कर रही हूं कि शहर में सप्लाई होने वाला पानी पूरी तरह स्वच्छ और सुरक्षित हो। पानी की टंकियों की नियमित सफाई अनिवार्य है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सफाई कार्य व्यवस्थित एवं तय मानकों के अनुसार किया जा रहा है। उन्होंने शंखद्वार स्थित पानी की टंकी की रेलिंग एवं ढक्कन की स्थिति को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल रेलिंग की मरम्मत करने एवं ढक्कन बदलने के निर्देश दिए।
रहवासियों से लिया फीडबैक-
महापौर ने देवास ग्रीन्स क्षेत्र में रहवासियों से सीधे संवाद कर पानी की गुणवत्ता को लेकर फीडबैक भी लिया। रहवासी राजकुमार शर्मा, हुकुमचंद पटेल सहित अन्य नागरिकों ने बताया कि उन्हें स्वच्छ एवं गुणवत्तापूर्ण पानी मिल रहा है। उन्होंने महापौर द्वारा जल गुणवत्ता को लेकर किए जा रहे निरंतर प्रयासों की सराहना की।
महापौर ने कहा कि नागरिकों का फीडबैक ही असली मूल्यांकन है और इसी के आधार पर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जाएगा।
लगातार चलता रहेगा निरीक्षण-
विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने कहा कि शहरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम की पूरी टीम निरंतर कार्य कर रही है। सभी पानी की टंकियों की सफाई करवाई जा रही है। यह निरीक्षण अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि देवास शहर में कुल 19 पानी की टंकियों से जल वितरण किया जाता है और सभी टंकियों की सफाई का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है, ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शीतल गेहलोत, राजस्व विभाग समिती अध्यक्ष जितेंद्र मकवाना, पार्षद विकास जाट, पार्षद प्रतिनिधि अजय पंडित, बाबू यादव, प्रवीण वर्मा, मुकेश मोदी, भाजपा नेता विपुल अग्रवाल, प्रभारी कार्यपाल सौरभ त्रिपाठी, उपयंत्री राजेश कौशल उपस्थित रहे।

0 Comments