विद्यालयों में संग्रहालय की भूमिका' विषय पर प्रशिक्षण ले रहे शिक्षक
देवास: विद्यालयों में संग्रहालय की भूमिका विषय पर जिले के 9 शिक्षक तेलंगाना राज्य के हैदराबाद में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। यह जानकारी देते हुए सांस्कृतिक एवं प्रशिक्षण केंद्र नई दिल्ली के जिला रिसोर्स पर्सन पुष्पेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि सीसीआरटी नई दिल्ली द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय हैदराबाद में आयोजित पांच दिवसीय इस प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक गोविंद मालवीय, नेमीचंद भुसारिया, दिनेश चौहान, कविता वर्मा, पप्पूसिंह कर्मा, नीतू चौधरी, सुनील पटेल, जगदीश परमार, गोविंद राजपूत भाग ले रहे हैं प्रशिक्षण 9 जनवरी तक चलेगा । प्रशिक्षणार्थी शिक्षक गोविंद मालवीय के अनुसार इस प्रशिक्षण में देश के 11 राज्यों के ...82... शिक्षक भाग ले रहे हैं । प्रशिक्षण में संग्रहालय का महत्व विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा विद्यालय में संग्रहालय स्थापित करने के तरीके आदि पर विस्तृत रूप से विद्वान प्रशिक्षक प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं । जिला शिक्षा अधिकारी हरिसिंह भारतीय व सहायक संचालक सावन पाटीदार तथा शिवनंदन प्रजापति आदि ने हर्ष व्यक्त किया है ।

0 Comments