Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय पचीसी गेम चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश टीम का शानदार प्रदर्शन,,भगवान शिव पार्वती से जुड़ा प्राचीन खेल पचीसी पुनः हुआ जीवंत

राष्ट्रीय पचीसी गेम चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश टीम का शानदार प्रदर्शन,,
भगवान शिव पार्वती से जुड़ा प्राचीन खेल पचीसी पुनः हुआ जीवंत
देवास। मध्यप्रदेश पचीसी गेम एसोसिएशन के सचिव कपिल व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि चंडीगढ़ के सेक्टर 7 बी स्थित आर्य समाज भवन में 16 से 18 जनवरी 2026 तक आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय पचीसी गेम चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश की टीम ने विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किए। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता पचीसी गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं चंडीगढ़ पचीसी गेम एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई, जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश से कुल 12 खिलाड़ियों ने सहभागिता कर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। पचीसी खेल, जो कि भारत का एक प्राचीन एवं पूर्व राष्ट्रीय खेल रहा है तथा जिसे पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव-पार्वती द्वारा खेले जाने वाला खेल माना जाता है, आज पुनः राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है। यह खेल दो खिलाड़ियों की टीम द्वारा खेला जाता है और रणनीति, धैर्य एवं समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है।
प्रतियोगिता में सीनियर पुरुष वर्ग में कपिल एवं शिवनारायण,सीनियर महिला वर्ग में करिश्मा सोलंकी एवं रौशनी चौधरी,सब-जूनियर बालक वर्ग में राजवीर मालवीय एवं हर्ष वर्धन पांडे ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर मध्यप्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया।
इसके अतिरिक्त टीम में जानवी देवड़ा, दुर्गा यादव, संजना अहिरवार, दर्शाना बड़ोदिया, कुलदीप बरैठा एवं यश पटेल ने भी उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन किया।
मध्यप्रदेश टीम के कोच शिव प्रजापत एवं मैनेजर करिश्मा सोलंकी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही। उनके मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने अनुशासन, टीमवर्क एवं खेल भावना का बेहतरीन परिचय दिया। टीम की इस शानदार उपलब्धि पर आभा फाउंडेशन से ऋतू व्यास, विवेक वंजारे, इंडियन आर्मी से अमन वंजारे सहित खेल प्रेमियों एवं खिलाड़ियों के परिजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं। उक्त जानकारी  विवेक बंजारे ने दी ।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...