देवास: सिटी कॉन्वेंट खेल परिसर में अंतर-विद्यालयीन टग ऑफ वॉर प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सिटी कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, ज्ञान सागर अकादमी, कैम्ब्रिज हायर सेकेंडरी स्कूल, द एवेरेस्ट हायर सेकेंडरी स्कूल एवं द हिमालय अकादमी ( नेवरी ) के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विष्णु सिहोरे एमपी टग ऑफ वॉर संयुक्त सचिव रहे। विशेष अतिथि के रूप में यूनुस खान ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर, खेल एवं युवा कल्याण, जयंत वर्मा एनआईएस कोच, खो-खो उपस्थित रहे। विशेष रूप से तनयम गौतम विद्याकुंज स्कूल,अजीज कुरैशी निदेशक, सिटी कॉन्वेंट स्कूल ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। आयोजित प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का परिणाम कुछ इस प्रकार से रहा
बालिका वर्ग
प्रथम स्थान – सिटी कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल,
द्वितीय स्थान – द एवेरेस्ट हायर सेकेंडरी स्कूल,
तृतीय स्थान – कैम्ब्रिज हायर सेकेंडरी स्कूल ने प्राप्त किया।
बालक वर्ग में
प्रथम स्थान – ज्ञान सागर अकादमी,
द्वितीय स्थान – सिटी कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल,
तृतीय स्थान – द एवेरेस्ट हायर सेकेंडरी स्कूल रहा।
प्रतियोगिता का संचालन महेश सोनी,मोना धाकड़, क्षितेंद्र सिंह, अनिकित अमझरिया एवं अमन श्रीवास द्वारा किया गया। अतिथियों ने विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा खेलों को अनुशासन और टीम भावना का प्रतीक बताया।

0 Comments