Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

आयुष्मान योजना से श्रीमती गीता बादले का हो रहा है निःशुल्क उपचार

आयुष्मान योजना से श्रीमती गीता बादले का हो रहा है निःशुल्क उपचार
     देवास 07 जनवरी 2026 (शकील कादरी) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजनी जेम्स बेक ने बताया कि गत दिवस ठेले पर बीमार पत्नी समाचार के संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा श्रीमती गीता बादले को बेहतर उपचार के लिए आयुष्मान योजना से संबद्ध अमलतास मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संतोष कोतकर एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम ने आज अमलतास मेडिकल कॉलेज जाकर फॉलोअप किया। श्रीमती गीता की हालत मे काफी सुधार है। श्रीमती गीता को डॉ सोनाली अग्रवाल एचओडी इमरजेन्सी की देख रेख में आईसीयू में भर्ती किया गया है। डॉ. रौनक एलची जूनियर रेसीडेंट डिपार्टमेंट ऑफ इमरजेन्सी मेडिसिन ने बताया कि श्रीमती गीता को हल्की अवचेतन अवस्था में लया गया था। इनकी एमआरआई की रिपोर्ट आना शेष है, रक्त चाप बढे होने की वजह से मस्तिष्क में रक्त रिसाव की संभावना रहती है। फिलहाल रक्त चाप को नियंत्रण में कर लिया गया है। डॉ कोतकर ने श्रीमती गीता से मिल रहे उपचार के संबंध में चर्चा की तो उन्होंने संतुष्टि जताई। श्रीमती गीता का संपूर्ण इलाज आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...