Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

कैला देवी एम आर 1 रोड का कार्य तीव्र गति से प्रारंभ कैला देवी मेन रोड पर अब होगी आवागमन में सुविधा - आयुक्त

कैला देवी एम आर 1 रोड का कार्य तीव्र गति से प्रारंभ 
कैला देवी मेन रोड पर अब होगी आवागमन में सुविधा - आयुक्त 
देवास। नगर निगम द्वारा कैला देवी एम आर 1 रोड का कार्य तीव्र गति से प्रारंभ कर दिया गया है। इस संबंध मे आयुक्त विशालसिंह चौहान ने बातया कि कैला देवी एम.आर. 1 रोड का कार्य कई दिनों से लंबित था। बहुत समय से लंबित मसले को निगम द्वारा दूर किया जाकर तत्काल एम आर 1 सड़क निर्माण कार्य त्वरित गति से चलाये जाने हेतु नगर निगम कार्यपालन  यंत्री नागेश वर्मा, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा को निर्देशित किया जाकर कार्य प्रारंभ कराया आयुक्त ने बताया कि कैला देवी मार्ग व्यस्ततम मार्ग हे उक्त रोड से इंदौर एबी रोड मुख्य मार्ग से जुडता है, लगभग शहर की आधी आबादी तथा ग्रामीण क्षेत्र से राहगीरों का  आवागमन रहता है आवागमन  में काफी परेशानी आम नागरिको एवं कालोनीवासियों को रहती है। उक्त मार्ग को एम.आर. 1 के रूप में दोनों ओर से विकसित कर ग्रीनरी, प्रकाश व्यवस्था, फुटपाथ व्यवस्था होकर राहगिरों को आवागमन हेतु इसका लाभ होगा तथा दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी। सड़क निर्माण में राहगिरों एवं व्यस्त आवागमन को देखते हुए व्यवहारिक सभी समस्याओं को दूर किया गया साथ ही अतिक्रमण भी हटाया गया।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...