दृष्टिहीन कन्या केंद्र में मकर संक्रांति पर्व पर तिल गुड़ के लड्डू और लेडीज पर्स का किया वितरणदेवास। मकर संक्रांति पर्व के चलते शनिवार को स्वर्णकार समाज अध्यक्ष राधेश्याम सोनी एवं उनकी पत्नी लायनेस क्लब की अध्यक्ष अरुणा सोनी द्वारा बालिकाओं को दृष्टिहीन कन्या केंद्र में तिल गुड़ के लड्डू एवं लेडीज पर्स का वितरण किया गया। इसके साथ ही कन्याओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कन्याओं को पर्स का वितरण किया। इस अवसर पर श्रीमती सोनी ने कहा कि जिस तरह तिल गुड़ में मिठास होती है, उसी तरह कन्याओं के जीवन में मिठास रहे और जिस तरह पतंग ऊंचाइयों पर जाती है। इनका करियर भी ऊंचाइयों को छुए। उक्त आयोजन कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सांकेतिक रूप से मनाया गया। इस अवसर पर राजेश्री सोनी, शारदा चौधरी, सुबुही हाशमी, संगीता जोशी, नेहा वर्मा, खुशबू पालीवाल, जय श्री चौधरी, नेहा सांगते, अर्चना चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे।
0 Comments