Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,राज्य स्तरीय टीम द्वारा जिला चिकित्सालय देवास का कायाकल्प मापदण्ड अनुसार फाइनल असीसमेन्ट किया--

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,राज्य स्तरीय टीम द्वारा जिला चिकित्सालय देवास का कायाकल्प मापदण्ड अनुसार फाइनल असीसमेन्ट किया
-------
जिला प्रशासन के माध्यम से देवास जिला चिकित्सालय के कायकाकल्प मे सराहनीय कार्य हुआ
...........
   कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशन में  महात्मा गॉधी जिला चिकित्सालय सहित जिले कि अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं/अस्पताल का कायाकल्प किया जा रहा है। जिला प्रशासन ,स्वास्थ्य विभाग ,नगर निगम एवम अन्य विभागों की टीम के साथ जिले के जनप्रतिनिधियों, देवास की औधोगिक कम्पनीयों एवं समाजसेवियों के सहयोग से महात्मा गॉधी जिला चिकित्सालय मे अनेक चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाई गई एवं आवश्यक ,उपकरण,संसाधन जुटाए गए हैं जिला अस्पताल देवास का उन्नयन/कायाकल्प कर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया गया है संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिला अस्पताल को तैयार किया गया जिसमे आवश्यक उपकरण संसाधनों की व्यवस्था बढ़ाई गई है । जिला अस्पताल का निरन्तर कायाकल्प किया जा रहा है।
       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि कायाकल्प अभियान के अंर्तगत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की राज्य स्तरीय टीम से डॉ पंकज शुक्ला डायरेक्टर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नेतृत्व मे डॉ विवके मिश्रा ,एनएचएम भोपाल एवं डॉ शुभांगिनी पटेल द्वारा जिला चिकित्सालय देवास के कायाकल्प का फाइनल असीसमेन्ट किया गया सर्वप्रथम जिला चिकित्सालय मे कायाकल्प अभियान के अंतर्गत निरन्तर किये गये कार्य का पावॅरपाईन्ट प्रिजेन्टेशन के माध्यम से किये गये कार्य कि जानकारी दी गयी। तत्पश्चात टीम द्वारा जिला चिकित्सालय के विभिन्न विभागों जैसे ओपीडी,इमरजैंसी वार्ड, आईसीयू,पीआईसीयू ,डायलिसीस,,लेबररूम, ओटी,दवाई वितरण केन्द्र ,किचन स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत,आईईसी, साईनेज, योजनाओं की जानकारी ,पार्किंग व्यवस्था, हर्बल गार्डन, बायोमेडिकल वेस्ट, आक्सीजन प्लांट सहित अन्य वार्ड मे भ्रमण कर अवलोकन किया गया। उपस्थित चिकित्सक स्टॉफ से कायाकल्प के मापदण्ड अनुसार जानकारी ली गयी ,रिकार्ड देखा गया टीम द्वारा बताया कि संस्था द्वारा जिला चिकित्सालय मे उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है स्टॉफ द्वारा संक्रमण नियंत्रण प्रोटोकाल का पालन अच्छे से किया जा रहा है अस्पताल मे पहले से बहुत कुछ अच्छा कार्य किया गया है इसके लिए सभी की मेहनत और टीम वर्क है जिसमे जिला प्रशासन ,नगर-निगम ,स्वास्थ्य विभाग जनप्रतिनिधियों एवं अन्य एजेंसियों के द्वारा सराहनिय कार्य किया गया है। भ्रमण के दौरान डॉ एमपी शर्मा डॉ सिविल सर्जन, विजय कुमार सिंह , आरएमओ, डॉ एमएस गोसर, डा गोपाल कटारे ,डॉ सुनिल तिवारी, डॉ धर्मेन्द्र जाट ,श्रीमती कामाक्षी दुबे,कमलसिंह डावर,अस्पताल के अन्य चिकित्सक मेट्रन वार्ड इंचार्ज,नर्सिंग पैरामेडिकल एवं अन्य स्टॉफ  उपस्थित रहे ।
       जिला चिकित्सालय के कायाकल्प असीसमेन्ट के पश्चात राज्य स्तरीय टीम के सदस्यों ने कलेेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला से मुलाकात कर जिला चिकित्सालय मे किये गये कार्य की सराहना करते हुए उन्हे आवश्यक जानकारी देते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय के कायाकल्प मे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियो नेे बहुत मेहनत कर अच्छा कार्य किया है। कायाकल्प कार्य निरन्तर जारी है यहा का वातावरण सराहनीय है।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...