अखिल भारतीय कायस्थ महासभा महिला इकाई की बैठक संपन्न
देवास:- भारतीय कायस्थ महासभा की महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती शशि प्रदीप खरे के निवास पर चित्रांश बहनों की बैठक समपन्न हुई बेठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और आगामी रणनीति तैयार की गई बैठक में 30 चित्रांश बहनों ने भाग लिया उपस्थित सभी चित्रांश बहनों ने अपने विचार प्रकट किए सबके विचारों को ध्यान से सुना और सब की राय ली गई साथ ही 30 चित्रांश बहनों ने बैठक में बीसी को प्रारंभ करने का निर्णय लिया और बी सी प्रारंभ कर दी गई जिसमें शामिल ममता श्रीवास्तव साधना श्रीवास्तव वंदना श्रीवास्तव रेणु खरे शोभा श्रीवास्तव प्रियंका श्रीवास्तव कविता जी अलका निगम स्वाति श्रीवास्तव अनुपमा श्रीवास्तव शशि खरे नीति श्रीवास्तव लीला सक्सेना सुधा श्रीवास्तव कल्पना श्रीवास्तव स्वाति श्रीवास्तव रश्मि श्रीवास्तव शिखा सक्सेना मीरा खरे मंजू सक्सेना पप्पी सीता श्रीवास्तव शिवानी भावना श्रीवास्तव आस्था श्रीवास्तव संध्या श्रीवास्तव अनामिका श्रीवास्तव पल्लवी श्रीवास्तव एनी श्रीवास्तव सम्मिलित हुई
कार्यक्रम की सांस्कृतिक संयोजिका प्रभारी शोभा श्रीवास्तव रही संचालन जिला महामंत्री श्रीमती ममता श्रीवास्तव द्वारा किया गया आभार सचिव श्रीमती प्रियंका श्रीवास्तव द्वारा दिया गया बैठक स्वल्पाहार के साथ संपन्न हुई !
1 Comments
आपका चैनल देवास की जनता के लिए बेहद महत्वपूर्ण है मेरी ओर से आपको और आपके चैनल को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित करता हूं
ReplyDelete