सरस्वती बाल विनय मंदिर स्कूल में भव्य विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन
देवास: सरस्वती बाल विनय मंदिर स्कूल बालगढ़ में भव्य स्कूल विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी 2025 का आयोजन बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ किया गया। इस शैक्षणिक एवं रचनात्मक कार्यक्रम की शुरुआत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री अजय सोलंकी की गरिमामयी उपस्थिति में की गई।
कार्यक्रम में विशेष रूप से शहर के प्रतिष्ठित निजी विद्यालय संचालक श्री दिनेश मिश्रा,
इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान, गणित, पर्यावरण, आर्ट एंड क्राफ्ट, संस्कृति एवं सामाजिक विषयों पर आधारित विभिन्न नवाचारी मॉडल और प्रोजेक्ट्स की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई।
बच्चों ने सोलर सिस्टम, वाटर साइकल, स्मार्ट सिटी, स्वच्छ भारत, पर्यावरण संरक्षण, रोबोट मॉडल, विज्ञान प्रयोग, आर्ट एवं क्राफ्ट से जुड़े कई प्रेरणादायक प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए, जिन्हें उपस्थित अतिथियों ने बहुत सराहा।
बच्चों ने सोलर सिस्टम, वाटर साइकल, स्मार्ट सिटी, स्वच्छ भारत, पर्यावरण संरक्षण, रोबोट मॉडल, विज्ञान प्रयोग, आर्ट एवं क्राफ्ट से जुड़े कई प्रेरणादायक प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए, जिन्हें उपस्थित अतिथियों ने बहुत सराहा।
प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री अजय सोलंकी ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और कहा –
"आज के बच्चे देश का भविष्य हैं। इस तरह की गतिविधियाँ बच्चों में वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता और आत्मविश्वास बढ़ाने का कार्य करती हैं। विद्यार्थियों को विज्ञान, आर्ट, कल्चर और आर्ट एंड क्राफ्ट जैसे क्षेत्रों में लगातार आगे बढ़ते रहना चाहिए।"
विद्यालय प्रबंधन द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक मुकेश ठाकुर, प्राचार्य श्रीमती रजनी ठाकुर, मोहित ठाकुर ,नीतिश ठाकुर भी उपस्थित रहे विद्यालय परिवार की ओर से सभी अभिभावकों, शिक्षकों एवं स्टाफ का विशेष सहयोग रहा, जिससे कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन ने सभी गणमान्य अतिथियों एवं पालकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियाँ निरंतर आयोजित की जाती रहेंगी ताकि बच्चों के सर्वांगीण विकास को नई दिशा मिल सके।

0 Comments