देवास: जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। इस दौरान 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना पत्रक का वितरण, फॉर्म का डिजिटलाइजेशन सहित अन्य कार्य कर रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज सिंह द्वारा जिले में एसआईआर कार्य में गणना पत्रक का डिजिटाईजेशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया गया। गणना पत्रक डिजिटाईजेशन में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 170-सोनकच्छ के मतदान केन्द्र कमांक 11-नांदला के बीएलओ श्री विजय सिंह बैस द्वारा 95.59 प्रतिशत एवं मतदान केन्द्र 87-गिरलाखेडी के बीएलओ श्री रामभरोसे गुर्जर द्वारा 93.62 प्रतिशत, मतदान केन्द्र 93-रणायरकलां पर नियुक्त बीएलओ श्री महेन्द्र सिंह परमार द्वारा 99.85 प्रतिशत, मतदान केन्द्र 161-सादुखेडी के बीएलओ श्री चंदरसिंह कुशवाह द्वारा 100 प्रतिशत, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 172-हाटपीपल्या के मतदान केन्द्र क्रमांक 20- छायन के बीएलओ श्री भेरूसिंह मालवीय द्वारा 92.75 प्रतिशत, मतदान केन्द्र कमांक 23- होशियारखेडी के बीएलओ सुश्री नाजिया खानम द्वारा 93.72 प्रतिशत कार्य करने के फलस्वरूप जिला स्तर पर कलेक्टर श्री सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि जिले में अभी तक 2 लाख 50 हजार 365 गणना पत्रकों का संकलन एवं डिजिटाईजेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिले में बी.एल.ओ. द्वारा गणपत्रकों का संकलन एवं डिजिटलाइजेशन कार्य निरंतर किया जा रहा है एवं क्षेत्र के मतदाताओं को व्यवस्थित जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में गहन पुनरीक्षण के संबंध में प्राप्त फिड बैंक के आधार पर निरंतर कार्य की समीक्षा जिला एवं विधानसभा स्तर से सतत् की जा रही है। नामावली गहन पुनरीक्षण की गतिविधियों में बी.एल.ओ. द्वारा गणना पत्रकों का संकलन निरंतर किया जा रहा है एवं क्षेत्र के मतदाताओं को व्यवस्थित जानकारी प्रदाय कराई जा रही है जिससे मतदाता के प्रत्येक संशय को दूर करने तथा गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया और जानकारी तथा कठिनाईयों के निराकरण हेतु टीमें कार्य कर रही है।


0 Comments