श्रीमती फरहा फारूकी को मिली पीएचडी उपाधि
देवास। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर ने देवास की प्रतिभाशाली, सुप्रसिद्ध एडवोकेट इरशाद एहमद कुरैशी की बेटी फरहा फारूकी को उनके शोध प्रबंध (पीएचडी) पर कला संकाय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की। फरहा कुरैशी फारूकी के शोध का विषय मुस्लिम वर्ग के छात्रों का विद्यालय से ड्रॉप आऊट इंदौर के संदर्भ है। फरहा फारूकी ने अपनी शोध देवास की प्रो. डॉ. शोभा सुद्रास (प्राचार्य शास. कन्या महाविद्यालय, देवास) के मार्गदर्शन में पूरा किया। इस अवसर पर देवास की कुरैशी फॅमिली, फारूकी परिवार एवं युसूफ भाई परिवार ने बधाई दी। फरहा फारूकी का शोध ग्रंथ पीएचडी शिक्षा के विकास में काफी योगदान करेगा। शासन को शैक्षिक योजना बनाने में काफी मददगार साबित होगा।
0 Comments