देवास। जापान के शिमंतो सिटी में अंतरराष्ट्रीय सोफ्ट बाल एशिया कप में देवास के होनहार खिलाड़ी वरुण सोलंकी को इंडिया टीम मे चयनित किया। उन्होंने जापान में भारत के कांस्य पदक प्राप्त किया। मध्यप्रदेश से केवल देवास के वरुण का चयन हुआ जो देवास के लिये गौरव का विषय है उनकी इस उपलब्धि पर साँई मंदिर समिति द्वारा उनका स्वागत ओर सम्मान किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री स्वामी योग़ेंन्द्र भारती, भाजपा नेता एडवोकट मनोज श्रीवास्तव, समिति प्रमुक शेखर तुरकणे, इंटक नेता महेश राजपूत पत्रकार, नितिन गुप्ता, मुकेश सोलंकी, लाखन सिंह दरबार बिंजना, जितेंट्र हुरडे बालाजी, परवीन मंडलोई, गौरीशंकर पटेल, अजय सिंह सहित गणमान्य ने उपस्थित होकर वरुण ओर उनके पिता मुकेश सोलंकी एवं परिवार को बधाई दी व भविष्य में देवास का नाम पूरे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की शुभकामनाये दी ।


0 Comments