देवास। देवास के दो खिलाड़ियों का चयन राष्ट्र स्तरीय कुराश प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 12 से 22 दिसंबर तक सहारनपुर उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाएगी, जिसमें देश के 28 प्रदेशों से खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता पूरी तरह इंडिविजुअल इवेंट स्वरूप में होगी, जहां प्रतिभागी अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। इसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए ओक ट्री पब्लिक स्कूल के दो छात्र अफजल हैदर अली पटेल और अर्पित माखन पटेल का चयन हुआ है। चयन के बाद दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने के लिए रवाना हुए। रवानगी के अवसर पर विद्यालय में दोनों खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। डायरेक्टर भारत पटेल, निर्मल पटेल, जीवन पटेल, विकास चौधरी, प्रिंसिपल अजय नागर, खेल शिक्षक हिमांशु चौधरी और समस्त स्टाफ ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा व्यक्त की। उक्त जानकारी खेल शिक्षक हिमांशु चौधरी ने दी।

0 Comments