अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा शासकीय महारानी राधाबाई कन्या उमा विद्यालय में कैरियर गाइडेंस शिविर
देवास:आज शनिवार दिनांक 12-11-2022 को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की कैरियर मार्गदर्शिका श्रीमती तबस्सुम खान द्वारा शासकीय महारानी राधाबाई कन्या उमावि देवास में कक्षा 11 वी व 12 वी की छात्राओं को अजीम प्रेमजी युनिवर्सिटी,बेंगलोर द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी दी गई तथा उक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु कैसे ऑनलाइन आवेदन करना है इस संबंध में मार्गदर्शन दिया गया साथ ही इन पाठ्यक्रमों को पूर्ण करने के बाद रोजगार की कितनी अच्छी संभावनाएं हैं इस संबंध में मार्गदर्शन दिया गया| छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा हेतु कैसे तैयारी करना है? प्रवेश परीक्षा कब होती है? कौन कौन से पाठ्यक्रमों में उन्हें रोजगार की गारंटी है? ऐसे विभिन्न प्रश्न पुछे जिनका श्रीमती तबस्सुम मेडम द्वारा बहुत अच्छे तरीके से एक एक प्रश्न का व्यवस्थित उत्तर देकर छात्राओं की शंकाओं का निरसन किया गया| उक्त कार्यक्रम में प्राचार्य व स्टाफ सदस्य उपस्थित थे |
0 Comments