राधाबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने बाजी मारी
देवास: जादू नहीं, विज्ञान है (RMSA द्वारा) समझना और समझाना कार्यक्रम जो विकासखण्ड स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालय मे संपन्न हुआ, जिसमे महारानी राधाबाई शा कन्या उ. मा. वि देवास की छात्राओं ने प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया,और जिले स्तर की प्रतियोगिता में 3/12/22 को भाग लेगी,कक्षा 12वी की कशिश प्रकाश गुर्जर,सृष्टि रवि सांगते,आरती जगदीश यादव,पायल ओमप्रकाश मालवीय, एवम 11वी की तनु भारत यादव ने प्रश्न मंच प्रतियोगिता में भाग लियाएवं 16 टीमों में प्रथम स्थान पर आई नाटिका में संस्था की कक्षा 9 वी की छात्राओ का प्रदर्शन सराहनीय रहा। निम्न छात्राओं ने जादू नहीं विज्ञान है में सहभागिता की,अनम फय्याज खान,अलफिया इकबाल खान, फातिमा शाजिद शेख हुमेरा इमरान खान एवं अनम जावेद खान प्रश्न मंच हेतु मार्गदर्शक शिक्षक श्री दिलीप पांचाल एवं नाटिका हेतु मार्गदर्शक शिक्षक श्री रामगोपाल मीणा रहे, शिक्षाप्रद कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने खूब आनंद लिया
0 Comments