देवास : प्रतिवर्ष शहर जिला कांग्रेस के द्वारा मकर सक्रांति का पर्व स्थानी जवाहर चौक में लोगों के बीच में मनाया जाता है ।इस बार भी शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल पंडित जयप्रकाश शास्त्री शौकत हुसैन रेखा वर्मा सहित वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में मनाया गया । कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि पतंग को लेकर बच्चों में खासा उत्साह रहता है, सुबह से ही जवाहर चौक में बच्चों एवं युवाओं की बड़ी भीड़ इकट्ठा हो गई थी सभी को पतंग एवं तील गुण का वितरण किया गया ।इसी के साथ कांग्रेस नेताओं ने मकर सक्रांति पर्व की बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह से पतंग उल्लास और उमंग का प्रतीक है उसी तरह आपके जीवन में भी उल्लास और उमंग बना रहे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुधीर शर्मा नजर शेख प्रदीप चौधरी नरेंद्र यादव संजय कहार संतोष मोदी प्रतीक शास्त्री जाकिर उल्ला शेख प्रहलाद मिस्त्री कैलाश पटेल डॉक्टर मुन्ना सरकार राजा शुक्ला अमितेश पांडे सुनील शुक्ला चिन्टु धारु मीनू दरबार महेंद्र ठाकुर कन्हैया पटेल रविन्द्र सोनी सुनील कप्तान साधना प्रजापति उमेश कहार भूपेंद्र सिंह बेस सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी जन उपस्थित थे।


0 Comments