देवास शहर में आटिज्म जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
देवास:देवास शहर में ऑटिज्म जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शहर के प्रतिष्ठित परफेक्ट हेल्थ केयर रिहैबिलिटेशन सेंटर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र वर्मा की उपस्थिति में किया गया। डॉ जया वर्मा पीडियाट्रिक ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट एवं क्लिनिकल साइकोलॉजीस्ट द्वारा ऑटिज्म के बारे में बताया।
डॉक्टर वर्मा ने बताया कि ऑटिज्म एक मानसिक विकार है, जिसके मुख्य लक्षण अति चंचलता नजरे ना मिला पाना ,एकांत में रहना ,भीड़ भाड़ में न जाना सामाजिक एवं संचार संबंधित परेशानियां ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई नए लोगों एवं नई जगह पर जाने पर एडजस्ट करने में कठिनाई होना आदि लक्षण दिखाई देते हैं । डॉक्टर वर्मा ने बताया इन बच्चों का इलाज सेंसरी इंटीग्रेशन एवं ऑक्यूपेशनल थेरेपी द्वारा किया जाता है ।साथ ही माता-पिता द्वारा जल्दी ही इस बीमारी को स्वीकार करने के साथ धैर्य के साथ उपचार करवाना एवं बच्चों को सकारात्मक एवं सहायक वातावरण प्रदान करने के महत्व पर भी ध्यान देना चाहिए। ऑटिस्टिक सिर्फ अपने परिवार वालों के साथ रहना ही पसंद करते हैं। माता-पिता को अपने आर्टिस्टिक बच्चों को विशेष विद्यालय में भेजने से संकोच नहीं करना चाहिए । डॉक्टर वर्मा ने बताया कि देवास शहर की बेटी तनीषा सिंह ने ऑटिज्म होते हुए भी सफलता का नया इतिहास रचा और सी बी एस सी दसवीं बोर्ड की परीक्षा फर्स्ट डिवीजन से उत्तीर्ण की है। तनीषा के माता-पिता ने उसके बचपन से जागरूकता रखने के साथ हमारे सेंटर पर भी थेरेपी उपचार भी करवाया और शिक्षा के क्षेत्र में नया इतिहास रचा।
0 Comments