सभी विद्यार्थी अच्छे प्रश्न पूछने एवं समझने की तैयारी करें...... विकास महाजन
ए पी सी अकादमीक जिला शिक्षा केंद्र देवास ने विद्यार्थियों के बीच रखी अपनी बात किया शिक्षा के प्रति प्रेरित
देवास: स्थानीय हिमालय एकेडमी में विद्यार्थियों के बीच उपस्थित होकर जिला शिक्षा केंद्र देवास में पदस्थ ए पी सी अकादमीक विकास महाजन ने पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कैसे करें, सोशल मिडिया के साधनों से दूर रहकर समय के साथ योजना बनाकर किस प्रकार विषयों के साथ सामंजस्य स्थापित करें, समाज के साथ किस प्रकार उपयोगी तथा सहयोगी बने, परीक्षा पूर्व किस प्रकार टारगेट सेट करके अपने सपनो को पूरा करके परिवार, शिक्षक एवं माता पिता का नाम रोशन करें, जीवन में अनुशासन अपनाकर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें। अपने आसपास की घटनाओ को ध्यान से अवलोकन कर जाँच करके वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करें। महाजन द्वारा बच्चों को महापुरुषों के उदाहरण देकर प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य साक्षी तोमर के साथ संचालक सुरेंद्र राठौर उपस्थित थे।

0 Comments