Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

पर्युषण पूर्णाहुति पर नगर भ्रमण के लिए निकले जिनेश्वर प्रभु की गहुली बनाकर की भव्य अगवानी,,वार्षिक बोलियो में बढ़-चढ़कर लिया श्रद्धालुओ ने हिस्सा

पर्युषण  पूर्णाहुति पर नगर भ्रमण के लिए निकले जिनेश्वर प्रभु की गहुली बनाकर की भव्य अगवानी,,
वार्षिक बोलियो में बढ़-चढ़कर लिया श्रद्धालुओ ने हिस्सा

   देवास। श्री शंखेश्वर  पार्श्वनाथ मंदिर तुकोगंज रोड पर पर्युषण महापर्व की पूर्णाहुति के उपलक्ष्य में जिनेश्वर प्रभु की नगर भ्रमण रथ यात्रा निकाली गई । समाज जनों ने अपने हाथों से प्रभु को नगर भ्रमण करवाया । श्रद्धालुओ ने अक्षत एवं श्रीफल की गहुली बनाकर प्रभु की भावभरी अगवानी की। ट्रस्ट मंडल, नवयुवक मण्डल, बहुमण्डल एवं महिला मण्डल झूमते नाचते हुए प्रभु  नगर भ्रमण यात्रा में सम्मिलित हुए  ।
प्रवक्ता विजय जैन ने बताया इस नगर भ्रमण यात्रा में समाज जन विशेष वेशभूषा में  उपस्थित थे। भगवान को नगर भ्रमण करवाने का लाभ दीपक कुमार विमलचंद जैन आगरवाला  परिवार ने प्राप्त किया। शासन माता को नगर भ्रमण कराने का लाभ अभय कुमार मांगीलाल जैन भाग्यश्री परिवार को मिला। अखण्ड ज्योत का सौभाग्य पन्नालाल शिवलाल तरवेचा , अजय कुमार धर्मेन्द्र कुमार मूणत, शांताबाई इंदरमल जैन भोमियाजी,पुखराज बाई रमणलाल चौधरी एवं विशाल कुमार रमेशचंद जैन को मिला। वार्षिक बोलियो में समाज के कई परिवारों ने उत्साहपूर्वक लाभ प्राप्त किया। जिसके अंतर्गत मीनाक्षीदेवी नगीन भाई सोलंकी, अनिल कुमार रखबचंद कटारिया, विनय कुमार प्रेेमचंद जैन, पन्नालाल शिवलाल तरवेचा, शांताबाई इंदरमल केशरीमल जैन भोमियाजी, पुखराजदेवी रमणलाल चौधरी, मांगीलाल छगनीराम जैन, बसंतीलाल नगजीराम जैन, छगनलाल रखबचंद जैन, अजय कुमार धर्मेन्द्र कुमार मूणत, प्रेमचंद बिरदीचंद शेखावत, सजनबाई अमोलकचंद जैन मामाजी, भूरीबाई राजमल चौधरी, वीरेन्द्र कुमार हुकमचंद जैन, राजेन्द्र कुमार मांगीलाल जैन गौतमपुरावाला, परिवार ने लाभ प्राप्त किया। अंत में साधर्मिक भक्ति का आयोजन हुआ। अतिथि सम्मान विलास चौधरी, शैलेन्द्र चौधरी , अतुल जैन, राकेश तरवेचा ,  अजय संघवी ने किया। संचालन अशोक जैन मामा एवं दीपक जैन ने किया तथा आभार विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी ने माना।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...