Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

देवास विधानसभा क्षेत्र के केन्द्रीय कार्यालय का भाजपा ने किया शुभारम्भ,,एक नये देवास की परिकल्पना को साकार किया- विधायक गायत्रीराजे पवार

देवास विधानसभा क्षेत्र के केन्द्रीय कार्यालय का भाजपा ने किया शुभारम्भ
एक नये देवास की परिकल्पना को साकार किया- विधायक गायत्रीराजे पवार
देवास। प्रदेश नेतृत्त्व के निर्देशानुसार 10 सितम्बर रविवार को देवास विधानसभा के केन्द्रीय कार्यालय का शुभारम्भ ए.बी. रोड स्थित राजोले मार्केट पर किया गया। इस अवसर पर सेकड़ों की सख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। शुभारम्भ के अवसर पर विधायक गायत्री राजे पवार ने कहा कि देवास से मेरे परिवार का आत्मियता का नाता है देवास कि जनता से मेरे परिवार को जो स्नेह और आर्शिवाद मिला है उसके लिए में सदैव देवास की जनता की आभारी हूँ। उन्होंने कहा कि विधानसभा के चुनाव नजदीक है और मैंने अपनी ओर से देवास के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है एक नये देवास की परिकल्पना को मैंने साकार किया है। देवास शहर में प्रवेश करने वाले चारों मार्गों पर चौड़ी-चौड़ी सड़के, नये-नये फ्लाईओवर, रेलवे ब्रिज, नवीन कलेक्टोरेट की प्रस्तावित बिल्डिंग, नगर निगम एवं पुलीस अधीक्षक कार्यालय, तथा नये विधी एवं साइंस कालेज के भवनो साथ ही अस्पताल में माता बहनों के लिए नवीन मेटरनीटी अस्पताल ए.बी रोड पर स्पोर्टस पार्क जैसी सोगाते देकर देवास के विकास को नये आयाम दिये है। उन्होंने कहा कि अबकी बार हम अपने विकास कार्यों के आधार पर जनता से वोट मांगेगे हम आश्वासन नहीं देते बल्कि काम करते है जो काम किया है वह जनता के सामने है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि आप सबका सहयोग सराहनीय है क्योंकि आपकी मेहनत का ही परिणाम है कि आज देवास विधानसमा भाजपा का गढ़ बन चुकी है। जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधीत करते हुए कहा कि देवास में भाजपा संगठन का काम सराहनीय है किन्तु अभी भी हमें कोई कसर नहीं छोड़ना है हर बूथ को मजबूत बनाना है तथा अपने वरिष्ठ कार्यकताओं को साथ लेकर चुनाव अभियान में उनकी सहभागिता को बढाना है तथा सरकारी की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी घर घर तक पहुंचाना है। महापौर गीता अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि हम सब मिलकर विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत की ओर अग्रसर होगे तथा जनता का आर्शिर्वाद भाजपा को अवश्य मिलेगा। इस अवसर पर भाजपा नेता दुर्गेश अग्रवाल, मदनलाल कहार विधानसभा सयोजक ओम जोशी, विधायक प्रतिनिधी भरत चौधरी, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, महामंत्री गणेश पटेल, नयन कानूनगो, राजेन्द्र ठाकुर, रामेश्वर दायमा, अर्जुन चोधरी, मनोहर जाधव, परवेज शेख, बाली घोसी, बाबु यादव, भूपेश ठाकुर, जुगनु गोस्वामी, मनोज डोडिया, शंकर भोले, अशोक झीनीवाल, घनश्याम कटारीया, मनीष डांगी, देवेन्द्र नवगोत्री, अशोक झीनीवाल, यशवंत तिवारी, मुकेश मोदी, पवन जाधव, हिमांशु राजोले महिला मोर्चा नीतु जाधव, मोनिका शर्मा, उषा बुन्देला, पुष्पलता सोनगरा, मीना भवालकर आदि उपस्थित थे उपरोक्त जानकारी भाजपा चुनाव कार्यालय प्रभारी मिलिन्द सोलंकी ने दी।

भवदीय

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...