Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

जिले में शिशु मृत्‍यु दर एवं मातृ मृत्‍यु दर को कम करने के लिए प्रभावी कदम उठाये – कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह,,,आंगनवाड़ी समय पर खोले, बच्‍चों को नियमित रूप से नाश्‍ता और गर्म पका भोजन उपलब्‍ध करायें,,,कलेक्टर श्री सिंह ने महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्‍न योजनाओं की समीक्षा की

जिले में शिशु मृत्‍यु दर एवं मातृ मृत्‍यु दर को कम करने के लिए प्रभावी कदम उठाये – कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह,,,

आंगनवाड़ी समय पर खोले, बच्‍चों को नियमित रूप से नाश्‍ता और गर्म पका भोजन उपलब्‍ध करायें,,,

कलेक्टर श्री सिंह ने महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्‍न योजनाओं की समीक्षा की

देवास, 16 जुलाई 2025 [शकील कादरी] कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्‍यक्षता में कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्‍न योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में महिला बाल विकास अधिकारी श्री एस.ए. सिद्धिकी, सीडीपीओ सहित महिला बाल विकास के अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

     बैठक में कलेक्‍टर श्री सिंह ने शिशु मृत्‍यु दर एवं मातृ मृत्‍यु दर की समीक्षा कर। शिशु एवं मातृ मृत्‍यु दर को कम करने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिये। उन्‍होंने कहा कि 0 से 06 माह के बच्‍चों के लिए मॉ का दूध अतिआवश्‍यक है, इसके लिए एक कॉल सेंटर बनाया जाये। कॉल सेंटर से लगातार मॉनिटरिंग की जाएं एवं पता लगाया जाये की बच्‍चों को मॉ का दूध मिल रहा है या नहीं।  बच्‍चें को किसी कारणवश यदि मॉ का दूध नहीं मिल पा रहा है, तो वैकल्पिक उपाय किया जाये। कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा 06 से 12 माह के बच्‍चों को पोष्टिक   आहार मिल रहा है या नहीं इसकी मॉनिटरिंग भी की जाये।

     कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि आंगनवाड़ी   केन्‍द्रों पर पोषण, स्‍वास्‍थ्‍य एवं शिक्षा गतिविधियों की समीक्षा कर निर्देश दिये कि आंगनवाड़ी   केन्‍द्रों पर बच्‍चों को नियमित रूप से नाश्‍ता और भोजन उपलब्‍ध कराये। जिले में आंगनवाड़ी   समय पर खुले इसका विशेष ध्‍यान रखे। आंगनवाड़ी   केन्‍द्रों में नाश्‍ता और भोजन एक साथ नहीं दें। आंगनवाड़ी   खुलते ही बच्‍चों को नाश्‍ता दें। उन्‍होंने कहा कि इस कार्य में बिल्‍कुल भी लापरवाही नहीं चलेगी। लापरवाही बरतने वालों पर सख्‍त कार्यवाही की जायेगी। उन्‍होंने महिला बाल विकास अधिकारी श्री एस.ए. सिद्धिकी को निर्देश दिये कि हर सप्‍ताह रिपोर्ट दें एवं सुपरवाइजर द्वारा हर सप्‍ताह औचक निरीक्षण भी किया जाये।

     कलेक्‍टर श्री सिंह ने पोषण अभियान की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि जिले में सेम और मेम में जितने भी बच्‍चें है, उन्‍हें किलकारी अभियान के तहत पोषण पुनर्वास केन्‍द्रों में भर्ती करें। जिससे वे शीघ्र कुपोषण से मुक्‍त हो सकें। उन्‍होंने कहा ‘’किलकारी अभियान’’ के माध्‍यम से कुपोषण से मुक्‍त हुए बच्‍चों का फॉलोअप लेते रहें। उन्‍होंने कहा कि बच्‍चों की माताओं से चर्चा करते है, पोष्टिक   आहार दे रहे है या नहीं इसकी जानकारी लें।

     कलेक्‍टर श्री सिंह ने समीक्षा बैठक में समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा कर पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को विभाग की योजनाओं का लाभ दिलाया जाए, कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।

     बैठक में कलेक्टर ने पीएम मातृ वंदना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, पोषण योजना, पीएम केयर फार चिल्ड्रन योजना, बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, स्पॉनसरशिप एवं फास्टर केयर योजना, मिशन वात्सल्य, मुख्यमंत्री बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम सहित सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा कर पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ देने के निर्देश दिये।

         कलेक्‍टर श्री सिंह ने पोषण ट्रेकर डेश बोर्ड की समीक्षा कर हितग्राहियों के आधार सत्‍यापन और फेस कैप्‍चर की जानकारी ली। बैठक में सक्षम आंगनवाड़ी केन्‍द्रों में पोषण वाटिका एवं रेन वॉटर हारर्वेस्टिंग की जानकारी भी दी गई।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...